Shani Vakri 2024: कुंभ राशि में वक्री होंगे शनि, इन राशियों पर शनि की उल्टी चाल पड़ेगी भारी, रहना होगा सावधान
शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार अच्छे या बुरे फल देते हैं. शनि की हर चाल का प्रभाव सभी राशि के लोगों पर पड़ता है. शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं. इस पूरे साल शनि इस राशि में रहेंगे लेकिन समय-समय पर शनि की चाल में बदलाव होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुंभ राशि में रहते हुए शनि 29 जून, 2024 को वक्री हो जाएंगे. शनि 15 नवंबर,2024 तक कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहेंगे. शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाली है.
मेष राशि- मेष राशि वालों पर शनि की उल्टी चाल भारी पड़ने वाली है. आपके कार्यों में रुकावट आ सकती है. भारी धन हानि की संभावना बन रही है. पति-पत्नी के बीच तनाव भी बढ़ सकता है. किसी से वाद-विवाद बढ़ सकता है. सेहत में गिरावट आ सकती है.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के शनि का वक्री होना नकारात्मक फल देने वाला होगा. वृषभ राशि के लोगों के दसवें भाव को शनि प्रभावित करेगा. आपका आने वाला समय चुनौतियों से भरा रहेगा. कार्यस्थल पर तनावपूर्ण माहौल बन सकता है. व्यापार में नुकसान की संभावना है.
मकर राशि- शनि के वक्री होने से मकर राशि वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कार्यस्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में हानि हो सकती है. सेहत पर भी शनि के वक्री होने का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों को शनि देव के वक्री होने के नकारात्मक परिणाम मिलेंगे. इस दौरान आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोगों की नौकरी भी जा सकती है, इसलिए आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत होगी.
मीन- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का वक्री होना आपके लिए अशुभ रहने वाला है. इसके नकारात्मक परिणामस्वरूप आपको धन हानि और वाद -विवाद का सामना करना पड़ सकता है. आपको सेहत से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं. शनि आपको बहुत नुकसान पहुंचाने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -