Shani Vakri 2024: शनि के वक्री होते ही पलटेगी इन राशियों की किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगा लाभ, मिलेगी अच्छी खबर
शनि की हर चाल का प्रभाव सभी राशि के लोगों पर पड़ता है. शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं. इस पूरे साल शनि इसी राशि में रहेंगे लेकिन उनकी चाल में बदलाव होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि 29 जून, 2024 को वक्री हो जाएंगे. शनि 15 नवंबर,2024 तक कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहेंगे. शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों की किस्मत पलटने वाली है.
मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए शनि देव का वक्री होना बहुत लाभदायक रहने वाला है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. शनि की कृपा से इस राशि के लोगों के सारे रुके काम बनने लगेंगे. कार्यक्षेत्र में आपके काम और मेहनत की सराहना
मिथुन राशि- शनि का वक्री होना मिथुन राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आपके सारे काम बहुत आसानी से होने लगेंगे. आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे. काम में आपको संतुष्टि मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि- इस राशि के जो लोग व्यवसाय करते हैं, तो वक्री शनि के दौरान आप अधिक लाभ अर्जित करने में सफल होंगे, जिससे आपको खुशी महसूस होगी. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उन्हें भी संपर्कों का लाभ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
कन्या राशि- कन्या राशि के लोगों को शनि के वक्री होने के विशेष लाभ मिलेंगे. आपके प्रमोशन या वेतन में वृद्धि हो सकती है. आप वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध बनाने में सक्षम रहेंगे. आप एक साथ कई कामों को अच्छे से संभालेंगे. आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा.
मकर राशि- मकर राशि वालों का आर्थिक जीवन मजबूत बनेगा. आप अच्छा पैसा कमाने में सक्षम होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको संतुष्टी मिलेगी. शनि की कृपा से आपका भाग्योदय होगा. आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे. विदेश में नौकरी करने का अवसर मिल सकता है. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि- शनि की चाल में बदलाव आने से वृश्चिक राशि वालों को जबरदस्त लाभ मिलेगा. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और धन लाभ के अवसरों बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. करियर और कारोबार में आपको लाभ होगा. आप नए दोस्त बनाने में सफल रहेंगे. आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -