Shaniwar Shopping: शनिवार को खरीदी गई ये चीजें बन सकती है जी का जंजाल, शनि देव होते हैं नाराज
ज्योतिष में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है, जो अगर नाराज हो जाएं तो राजा को भी रंक बना देते हैं. इसलिए लोग शनि देव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कई उपाय भी करते हैं. वहीं शनिवार के नियमों का पालन न करने पर भी शनि देव भयंकर नाराज हो सकते हैं. शनिवार के दिन कुछ चीजों की खरीदारी को अशुभ माना गया है. इसलिए इन चीजों का खरीदारी शनिवार के दिन नहीं करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरसों तेल: शनिवार के दिन शनि देव से संबंधित चीजें न खरीदें. लेकिन आप इन चीजों का दान कर सकते हैं. शनिवार के दिन शनि देव को सरसों तेल चढ़ाया जाता है. इसलिए इस दिन सरसों तेल खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. इससे जीवन में परेशानियां आती है. साथ ही इस दिन तेल खरीदना आपके लिए रोगकारक भी साबित हो सकता है.
उड़द दाल: शनिवार के दिन उड़द दाल की खरीदारी भी अशुभ मानी जाती है. अगर आपको उड़द दाल खरीदनी है तो आप सप्ताह के किसी अन्य दिनों में इसे खरीद सकते हैं. लेकिन शनिवार के दिन काले उड़द की दाल का दान करना बहुत उत्तम माना गया है.
कोयला: शनिवार के दिन कोयला खरीदने से भी बचना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, शनिवार के दिन कोयला खरीदना बहुत ही अशुभ होता है. इससे शनि दोष लगता है और हर काम में रुकावटें आती हैं. इसके साथ ही शनिवार के दिन काजल, कैंची और झाड़ू खरीदने से भी बचें.
नमक: मान्यता है कि, शनिवार के दिन नमक की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. शनिवार के दिन नमक खरीदने से कर्ज का बोझ बढ़ता है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप सप्ताह के किसी अन्य दिनों में ही नमक खरीदें.
लोहे का सामान: शनिवार के दिन लोहे से जुड़ा कोई भी सामान जैसे लोहे की कढ़ाई, चाकू-छुरी, स्टैंड आदि जैसे सामान नहीं खरीदें. क्योंकि लोहे को शनि का धातु माना गया है. इसलिए शनिवार के दिन लोहा खरीदने से आपको शनि देव की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. लेकिन शनिवार के दिन लोहे का दान करना बहुत शुभ होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -