Shardiya Navratri 2023 Upay: नवरात्रि के पहले दिन कर ले ये आसान से उपाय, भर जाएंगे धन के भंडार
15 अक्टूबर आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री हिमालय राज की पुत्री हैं. पर्वतराज हिमालय के यहां जन्म लेने कारण उन्हें देवी शैलपुत्री नाम से जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दिन कुछ उपाय अपनाने से देवी मां की विशेष कृपा मिलती है. नवरात्रि के पहले दिन करने पर इसके लाभ ज्यादा मिलते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
नवरात्रि के पहले दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए. आंखें बंद कर भगवान की प्रार्थना करें और उन्हें अपनी मनोकामना बताएं. माना जाता है कि नवरात्रि के दिन इस उपाय को करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
नवरात्रि के पहले दिन पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर देवी मां को भोग लगाएं. इसके बाद में इस भोग का सेवन करें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन के भंडार भर जाते हैं.
नवरात्रि के पहले दिन सोने या चांदी की कोई भी सामग्री खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
नवरात्रि के पहले से शुरू कर नौ दिनों तक सुबह-शाम दुर्गा मां के समक्ष घी का दीया जरूर जलाना चाहिए. दिया जलाने वाले दीपक में 4 लौंग डाल दें. ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
देवी मां को नौ दिन लगातार 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाना चाहिए. इस उपाय को करने से निरोग रहने का आशीर्वाद मिलता है. धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि में पूरे नौ दिन एक ही समय पर देवी को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर अर्पित करें. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करने और इसे गरीबों में बांटने से आर्थिक संकट या कर्ज से मुक्ति मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -