Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shardiya Navratri 2024 Day 6: नवरात्रि के 6वें दिन मां कात्यायनी की पूजा, भोग और मंत्र यहां जानें
शारदीय नवरात्रि का छठवां दिन मां कात्यायनी को समर्पित हैं, जो रोग, शोक, संताप, भय आदि का नाश करने वाली देवी मानी जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमां कात्यायनी की पूजा में लाल रंग के वस्त्र पहनें. ये प्रेम, उत्साह का प्रतीक है. नवरात्रि में इस रंग के कपड़े पहनने पर मां जल्द प्रसन्न होती हैं.
माता कात्यायनी की पूजा प्रदोषकाल यानी गोधूली बेला में करना श्रेष्ठ माना गया है. देवी कात्यायनी को शहद युक्त पान का भोग लगाएं.
मां कात्यायनी की पूजा का मंत्र - चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना । कात्यायनी च शुभदा देवी दानवघातिनी ॥
मां दुर्गा की छठवीं शक्ति देवी कात्यायनी की उपासना करने वालों को विवाह योग्य अच्छा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही पति-पत्नी में चल रही परेशानी दूर होती है
मां कात्यायनी को 3 हल्दी की गांठ चढ़ाएं. हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया। तथा मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभाम ॥ इस मंत्र का 5 माला जाप करें. गोबर के उपले जलाकर उस पर लौंग व कपूर की आहुति दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -