Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में नजर आएं 4 संकेत तो समझिए मां दुर्गा हैं बेहद प्रसन्न
इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक हैं. ये 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशारदीय नवरात्रि में पहले दिन ज्वारे बोए जाते हैं. नवरात्रि के दौरान ज्वारे अगर हरे या सफेद रंग के उग रहे हो तो ये माता रानी की प्रसन्न का संकेत माना जाता है. इससे घर में खुशहाली आती है.
नवरात्रि के दौरान सपने में मां दुर्गा के सौम्य स्वरूप के दर्शन हों तो ये इस बात का संकेत देता है कि उस व्यक्ति के बिगड़े काम बन जाएंगे. मां दुर्गा की कृपा से सफलता मिलेगी.
नवरात्रि में अगर पूरे 9 दिनों दिनों तक अखंड ज्योति बिना विघ्न और खंडित जले तो यह आपके लिए शुभ संकेत है. ये इशारा करता है कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से तरक्की मिलेगी.
नवरात्रि के दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को या खुद जातक को अगर कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होती है तो जातक को समझ जाना चाहिए की माता दुर्गा उनके पूजन से अति प्रसन्न हैं.
नवरात्रि के 9 दिन दुर्गासप्तशती का पाठ या चंडी पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन कन्याओं को भोजन और जरूरतमंदों को दान जरूर देना चाहिए. इससे धन, ग्रह दोष की समस्या खत्म होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -