Shattila Ekadashi 2023: षटतिला एकादशी पर आज विष्णु भगवान को ऐसे करें प्रसन्न, हर मनोकामना होगी पूरी
माघ महीने की पहली एकादशी का व्रत 18 जनवरी यानी आज रखा जा रहा है. आज के दिन पूरे विधि विधान से विष्णु भगवान की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक षटतिला एकादशी का व्रत करने वालों को हर समस्या से छुटकारा मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appषटतिला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. आज का दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं कि आज किस तरह से विष्णु भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है.
षटतिला एकादशी के दिन तिल से स्नान का विशेष महत्व होता होता है. इस दिन नहाने के जल में थोड़ा तिल डाल लें. तिल से स्नान के बाद विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करें. ऐसा करने से विष्णु भगवान के आशीर्वाद से दुर्भाग्य दूर होता है.
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें. अब पांच मुठ्ठी तिल से हवन करें. ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं.
आज के दिन तिल डालकर भोजन बनाएं और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को इसका भोग लगाने के बाद इसका सेवन करें. ऐसा करने से घर में धन-धान्य का आगमन होता है.
षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल और पीले वस्त्र अर्पित करें. साथ ही इस दिन पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है.
भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत ही प्रिय है, इसलिए आज के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर उनकी पूजा करनी चाहिए. आज के दिन माते पर हल्दी का तिलक लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है.
षटतिला एकादशी के दिन तिल के दान के साथ-साथ आप पीले रंग की चीजें भी दान कर सकते हैं. इससे विष्णु भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं. आज किसी जरूरतमंद को तिल, चने की दाल, गुड़ और पीले वस्त्र दान करने से आपका घर सुख-समृद्धि से भर जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -