Astrology: क्या बेटा या बेटी की शादी के बाद तीर्थ जाना चाहिए या नहीं ?, जानें
ऐसा अक्सर कहा गया है कि बेटा या बेटी की शादी करने के बाद तीर्थ यात्रा करनी चाहिए, क्या ये बात सही है. क्या या गलता आइये जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब आपके घर में बेटे की शादी के बाद बहु घर आती है यानि आपके घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. इस दौरान आपको 3 से 6 महीने के बीच किसी भी धार्मिक स्थल पर नहीं जाना चाहिए.
3 महीने तक वर-वधु या वर पक्ष के किसी भी घर वालों को तीर्थ या पवित्र स्थलों पर जाने की मनाही होती है. ऐसा करने से धन की हानि, वंश वृद्धि में दिक्कतें आती है. घर में अशांति, कलह हो सकती है या इससे वर-वधु के जूवन में उन्नति भी रुकावट आ सकती है.
लेकिन इसी बीच अगर आप कुल देवी की पूजा या अपनी कुल देवता के पूजन या दर्शन के लिए जाना चाहें तो जा सकते हैं. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें किसी भी पवित्र नदी में स्नान ना करें.
लेकिन वहीं अगर आपने कन्या की शादी की है तो उसके बाद आप किसी भी तीर्थ स्थान पर अवश्य जाएं. कोशिश करें बेटी की शादी के 1 महीने के अंदर ही आप तीर्थ पर जाएं और घर में धार्मिक अनुष्ठान भी जरुर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -