Shrai Koti Mandir: मां पार्वती का रहस्यमयी मंदिर जहां एक साथ नहीं जाते पति-पत्नी, वजह जान दंग रह जाएंगे आप
Shrai Koti Mandir: हिंदू धर्म में हर मंदिर का अपना अस्तित्व है. हर मंदिर की अपनी कोई ना कोई मान्यता है. ऐसा ही एक मंदिर है श्राई कोटि मंदिर, जो स्थित है शिमले से 126 किलोमीटर दूर रामपुर बुशहर में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मंदिर की मान्यता जान कर दंग रह जाएंगे आप, इस रहस्यमयी मंदिर में माता का वास है. ऐसा माना है भगवान भोलेनाथ ने अपने दोनों बेटों को पूरे ब्रह्मांड का चक्कर लगाने को कहा था.
कार्तिकेय जी तो अपने वाहन पर बैठ कर पूरे ब्रह्मांड का चक्कर काटने चल दिए, वहीं गणेश जी ने अपने माता-पिता का चक्कर काट लिया और कहने लगे यहीं उनके ब्रह्मांड है.
जब तक कार्तिकेय जी ब्रह्मांड का चक्कर लगाकर आए तब तक गणेशजी का विवाह हो चुका था. इसके बाद कार्तिकेय जी गुस्सा हो गए और उन्होंने कभी विवाह नहीं करने का संकल्प लिया.
कार्तिकेय जी के विवाह न करने की बात से माता पार्वती बहुत रुष्ट हुई थी. उन्होंने कहा कि जो भी पति-पत्नी यहां उनके दर्शन करेंगे वह एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.
इसी वजह से श्राई कोटि के मंदिर में आज भी पति-पत्नी एक साथ पूजा नहीं करते है. ऐसा माना जाता है इस मंदिर में पति-पत्नि के एक साथ पूजा करने पर मनाही है और उनका रिश्ता टूट जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -