Ram Mantra: प्रभु श्री राम का सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन-सा है, जिसे पढ़ने से सभी दुखों का निर्वाण होता है
प्रभु श्री राम को हिंदू धर्म में भगवान विष्णु का मानव अवतार माना गया है. श्री राम अयोध्या के महाराजा राजा दशरथ के 4 पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र थे. इनको सूर्यवंशी कहा जाता है, जिसका अर्थ है सूर्य के वंशज.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रभु श्री राम के सबसे शक्तिशाली मंत्रों की बात करें तो आइये जानते हैं सबसे शक्तिशाली राम मंत्र कौन सा है? जिसके स्मरण मात्र से आपके अंदर के दुख समाप्त हो जाते हैं.
सबसे सरल लेकिन सबसे शक्तिशाली मंत्र है 'राम' नाम मंत्र. ऐसा कहा जाता है कि 'राम' नाम का उच्चारण मात्र ही परिवर्तनकारी प्रभाव डालता है. इसके उच्चारण से आपके अंदर नई ऊर्जा का प्रवाह होता है.
राम नाम दिव्य ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है और भगवान का सार माना जाता है. इसीलिए प्रभु श्री राम का सबसे शक्तिशाली मंत्र है राम, जय श्री राम. इस सरल शब्द को हर बच्चा, बड़ा, बूढ़ा जप सकता है. इस शब्द में जो शक्ति है उससे आपका जीवन सुलभ बन जाता है.
राम जी विष्णु जी के सातवें अवतार थे. इसके के साथ आप विष्णु जी के इस मंत्र का भी जाप कर सकते हैं विष्णु जी मंत्र- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -