Shubh Yog: शुभ साध्य योग के बनने से इन 4 राशियों का शुरू होने वाला है शानदार समय, हर काम होगा पूर्ण
आज 5 अप्रैल के दिन बनने वाले योगों में साध्य योग रहेगा. साध्य योग को लाभकारी माना गया है. साध्य योग को शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाथ ही साध्य योग के दौरान जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने की सलाह देते हैं. इस योग के दौरान भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को कई गुना शुभ फल प्राप्त होता है. साध्य योग 4 अप्रैल को दोपहर 1.14 मिनट से शुरू होकर 5 अप्रैल को सुबह 09.54 तक रहेगा. इस योग के बनने से 4 राशियों को जबरदस्त लाभ होने वाला है.
सिंह राशि (Leo)- साध्य शुभ योग के बनने से सिंह राशि वालों के बिजनेस में अटके हुए प्रोजेक्ट पूरे होंगे. साथ यह आपके लिए बहुत शुभ रहेगा आपके हाथ नए प्रोजेक्ट लगेंगे. साथ ही आज का दिन आपके लिए लकी रहेगा और आप लाभ के अवसर उठाएंगे.
कन्या राशि (Virgo)- साध्य शुभ योग के बनने से कन्या राशि वालों को आज के दिन बहुत समझदारी से अपने काम को करने की जरुरत है. अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो आपके लिए यह समय शुभ रहेगा. आप किसी काम में पार्टनरशिप की शुरूआत कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- साध्य शुभ योग के बनने से मकर राशि वालों को बिजनेस में नई डील हाथ लगने से बिजनेस में दुगना मुनाफा आपके हाथ लगेगा. यह समय आपके लिए शुभ है आप किसी भी काम की शुरूआत करना चाहें तो कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों को आज साध्य योग के बनने से बिजनेस में आ रही दिक्कतें समाप्त होंगी. आपका स्टेटस बढ़ेगा और आप हर काम में सफल होंगे. आज आपका स्ट्रेस (Stress)कम होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -