Shukra Gochar 2023: शुक्र का गोचर इन 3 राशियों की बढ़ाएगा परेशानी, 1 महीने तक फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम
शुक्र कर्क राशि में 30 मई की रात में 7 बजकर 39 मिनट पर गोचर करेंगे. यहां पर वो 7 जुलाई तक रहेंगे और फिर सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्क राशि में शुक्र का गोचर मध्यम माना जाता है. शुक्र ग्रह के इस गोचर का प्रभाव सभी जातकों पर पड़ेगा. 3 राशि के लोगों को यह गोचर ज्यादा परेशान करेगा. जानते हैं कि शुक्र के गोचर से किन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
तुला राशि- शुक्र का ये गोचर तुला राशि के जातकों के दशम भाव में होगा. यह गोचर आपके कार्यक्षेत्र के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. इस दौरान आपको ऑफिस की राजनीति से बचकर रहना चाहिए वरना आपके अपने सहयोगियों और सीनियर्स के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं. इसकी वजह से आपको नौकरी में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपकी कहासुनी हो सकती है.
तुला राशि के जातकों के पदोन्नति में भी बाधा आ सकती है. इस राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. व्यापार में जोखिम उठाना आपको भारी पड़ सकता है. इसकी वजह से आपका नुकसान हो सकता है. इस अवधि में आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है.
धनु राशि- शुक्र का गोचर इस राशि के अष्टम भाव में होगा. इसका प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है. इस अवधि में आपको चोरी-छिपे खर्च करने की आदत से बचना चाहिए. अपनी सुख-सुविधाओं पर छिपकर खर्च करना आपको बाद में परेशानी दे सकता है. इस दौरान किसी भी तरह के अनैतिक काम भी नहीं करना चाहिए वरना आपको मान-सम्मान की हानि उठानी पड़ सकती है.
धनु राशि वालों का अपने परिवार वालों के साथ झगड़ा हो सकता है. शुक्र के कर्क राशि में गोचर से आपके जीवन में कुछ प्रतिकूल स्थितियों आ सकती है. कार्यक्षेत्र महिलाओं से खराब व्यवहार करना आपको भारी पड़ सकता है. इसकी वजह से आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है. पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो अपने संबंध ना खराब करें. इस समय धन का निवेश करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.
कुंभ राशि- इस गोचर के प्रभाव से आपके विरोधी कुछ प्रबल होने लगेंगे. इस दौरान आप काफी परेशान रहेंगे. नौकरी में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आप जितनी मेहनत करेंगे, उतना परिणाम सामने नजर नहीं आएगा. इस दौराम आपके कुछ सहकर्मी आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए अपने काम पर पूरा ध्यान देना चाहिए.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी यह गोचर कुंभ राशि वालों के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए. ज्यादा मसालेदार भोजन से परहेज करें. जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई संपत्ति आपके विवाद का कारण बन सकती है. इसलिए इस दौरान हर तरह के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें. आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -