Shukra Gochar 2023: शुक्र का गोचर इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ, बढ़ेगी आमदनी, नौकरी में होगा लाभ
शुक्र ग्रह को भोग, विलास और हर तरह की सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. शुक्र की कृपा से व्यक्ति के जीवन में प्रेम आता है और दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं. कन्या राशि में यह नीच तो मीन राशि में उच्च हो जाते हैं. इनको भगवान शिव द्वारा मृत संजीवनी विद्या भी प्रदान की गई है. शुक्र प्रधान व्यक्ति में कलात्मक गुणों की अधिकता होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में होता है वह सभी सुख सुविधाओं से संपन्न होता है. वहीं कमजोर शुक्र वाला व्यक्ति अपने जीवन में प्रेम और धन की कमी से जूझता है. शुक्र 7 जुलाई को यानी आज कर्क राशि से बाहर निकलकर सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं. शुक्र का यह गोचर 5 राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
मेष राशि- शुक्र का सिंह राशि में गोचर इस राशि के लोगों के प्रेम संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगा. आपको प्यार के प्रति तीव्र भावनाएं आपको महसूस होंगी और आप अपने रिश्ते को लेकर बहुत ज्यादा संजीदा रहेंगे. इस राशि के जो जातक अकेले हैं उनके जीवन में किसी खास व्यक्ति का आगमन हो सकता है. करियर में भी आपको सफलता मिलेगी. आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होगी. नौकरी में परिवर्तन की स्थिति बन सकती है. व्यापार में उन्नति होने के प्रबल योग हैं.
मिथुन राशि- शुक्र के सिंह राशि में गोचर से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है. आपके प्रेम संबंधों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. अपने प्रियतम की खुशी को पूरा करने के लिए आप किसी भी हद तक जाने को तैयार रहेंगे. छोटी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं जिससे आपको खुशी मिलेगी. नौकरी में आपके साथ काम करने वाले सहकर्मी आपको पूरा सहयोग करेंगे. कार्यक्षेत्र में अच्छी स्थिति प्राप्त होगी. व्यवसाय करने वाले जातकों के लाभ के योग बनेंगे. धन लाभ होगा.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र को गोचर आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा. आपकी वाणी में प्रेम और मिठास बढ़ेगी जिससे लोग आपसे प्रभावित होंगे. इस गोचर से आपतो अधिक धन लाभ होने के योग बनेंगे. आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. आपकी आय के स्रोतों में भी वृद्धि होने लगेगी. आर्थिक दृष्टिकोण से यह गोचर आपको बहुत लाभ देगा. दीर्घकालीन निवेश भी आपको फायदा होगा. परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम संपन्न हो सकता है.
सिंह राशि- शुक्र का सिंह राशि में गोचर विशेष प्रभावशाली होगा. आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा. आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और अपने व्यक्तित्व से लोगों को प्रभावित करेंगे. दांपत्य जीवन के लिए भी यह गोचर बहुत अनुकूल रहेगा. आपका आपस में प्रेम बढ़ेगा. अपने रिश्ते को महत्वपूर्ण मानकर अपना सुखद जीवन व्यतीत करेंगे. प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी. व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे.
कुंभ राशि- शुक्र का सिंह राशि में गोचर आपके वैवाहिक जीवन में सुख-संपन्नता लेकर आएगा. आप और आपके जीवनसाथी के बीच की सभी गलतफहमियां दूर होंगी. आपको रोमांस के अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको खूब तरक्की मिलेगी. साझेदारी में व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह अवधि अनुकूल रहेगी. आपके व्यापार का विस्तार हो सकता है. नौकरी में अधिक प्रयास करने के बाद सफलता मिलने की स्थिति बनेगी. प्रेम संबंधों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -