Shukra Grah Upay: आज शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह को ऐसे करें मजबूत, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
Venus: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) को समर्पित है. इस दिन पूजा और उपाय करने से शुक्र ग्रह की अशुभता दूर होती है. शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि का कारक माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्र ग्रह (Venus Planet in Hindi) को सभी ग्रहों में सबसे तेजस्वी ग्रह के रूप में माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को कामदेव का भी प्रतीक माना गया है. जीवन में सभी प्रकार के सुखों का कारक शुक्र ग्रह ही है. इसके शुभ होने व्यक्ति की लाइफ बेहद लग्जरी होती है.
मकान का सुख प्रदान करता है शुक्र (Property)- शुक्र यदि शुभ हो तो ये मकान का सपना पूरा कराता है. मकान का सुख प्रदान करता है. शुक्र का शुभ होना विदेश की यात्रा भी करता है. ऐसे लोग हवाई यात्रा करने वाले होते हैं.
भोरा का तारा (Bhor Ka Tara)- शुक्र को भोर का तारा भी कहा जाता है. वैदिक मंत्रों में भी शुक्र का वर्णन मिलता है. शतपथ ब्राह्मण में एक जगह इसे असो वा आदित्या शुक्र: बताया गया है. शुक्र को दैत्यों का गुरु भी कहा गया है. इसका रंग सफेद है.
शुक्र का उपाय (Shukra Grah Upay)- शुक्रवार का दिन शु्क्र ग्रह की शक्ति में वृद्धि करने के लिए उत्तम माना गया है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से भी शुक्र ग्रह की शुभता में वृद्धि होता है. शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करना चाहिए. इसके साथ ही चीनी को आटा खिलाने से भी शुक्र की अशुभता दूर होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -