Shukra Uday 2023: शुक्र के उदय से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, होगी धन की बरसात
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. शुक्र ग्रह अगर किसी जातक की कुंडली में शुभ स्थिति में हो तो उनके जीवन में किसी भी तरह का अभाव नहीं रहता है. ऐसे लोगों का जीवन सुख-संपन्नता में बीतता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्र इस समय कर्क राशि में अस्त में हैं. 18 अगस्त को शाम 7:17 मिनट पर यह कर्क राशि में उदय हो जाएंगे. शुक्र ग्रह के उदय होने पर कुछ राशि के जातकों के जीवन में सुख-सुविधा और ऐशो-आराम में वृद्धि होगी. इन राशि के लोगों पर धन की बरसात होगी.
मिथुन राशि- शुक्र के उदय होने पर मिथुन राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा. इन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी और जमकर पैसों की बरसात होगी. इस दौरान आप जो भी मेहनत करेंगे उसका पूरा फल आपको मिलेगा. आप लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है.
शुक्र के उदय होने के मिथुन राशि वालों को बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आपके आस-पास के लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे. आप आपके काम को पूरा कर पाएंगे. इसके शुभ प्रभाव से आपके काम में आ रही अड़चनें दूर होंगीं.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र का उदय होना लाभकारी रहेगा. आपको अचानक से धन की प्राप्ति होगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. जो लोग किसी व्यापार में जुड़े हैं वो लोग कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं. आपको आमदनी के नये मौके मिलेंगे.
तुला राशि वाले मनचाहे परिणाम मिलने से प्रसन्न नजर आएंगे. व्यवसाय में कोई नई योजना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकती है. निजी संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है. आपके काम में आ रही अड़चनें धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी. दूर की यात्राओं की योजनाएं बना सकते हैं. नौकरी में बदलाव कर सकते हैं.
धनु राशि- इस राशि के जातकों के लिए उदय शुक्र बहुत शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपकी आय बढ़ेगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. सकारात्मक नतीजे मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. धनु राशि वालों को बेहतर परिणाम मिलेंगे. छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
धनु राशि के जातक लव लाइफ में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अचानक से कोई समाधान मिलेगा. आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जानबूझकर किसी विवाद में पड़ने से बचें. आपको ससुराल पक्ष से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -