Shukra Vakri 2023: शत्रु ग्रह में वक्री होंगे शुक्र, इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख और वैभव का प्रतीक माना जाता है. शुक्र के शुभ होने पर जीवन में सौभाग्य बढ़ता है जबकि शुक्र की अशुभ अवस्था मुसीबत बढ़ाती है. शुक्र 23 जुलाई को सिंह में वक्री हो रहे हैं. जब कोई ग्रह उल्टा चलता है तो उसे वक्री अवस्था कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्र अपने शत्रु ग्रह सूर्य की राशि सिंह में वक्री हो रहे हैं. सिंह राशि में शुक्र के वक्री होने से कुछ राशियों पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है. जानते हैं कि शुक्र वक्री होकर किन राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं.
मेष राशि- इस राशि के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपके खर्चे बहुत बढ़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है.
इस राशि के जो जातक व्यापार में हैं उनके लिए भी शुक्र का वक्री होना अनुकूल नहीं है. व्यापार में आपको भारी नुकसान हो सकता है. आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं.
कर्क राशि- शुक्र ग्रह के वक्री होने पर आपको पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा काम करने के बावजूद आपको सराहना नहीं मिलेगी. आप खुद को असंतुष्ट महसूस करेंगे.
कर्क राशि वालों को शुक्र के वक्री होने पर कारोबार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ आपका विवाद बढ़ सकता है. कर्क राशि वालों की आर्थिक समस्या बढ़ सकती है.
कन्या राशि- शुक्र ग्रह की वक्री अवस्था आपकी सेहत खराब कर सकती है. आपको पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है. नए क्षेत्र में निवेश करने से बचें, आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आमदनी की तुलना में खर्च ज्यादा रहेगा. आपका बजट गड़बड़ हो सकता है.
कन्या राशि वालों के लिए बचत कर पाना मुश्किल रहेगा. वाद-विवाद के कारण आपके घर का माहौल बिगड़ सकता है. इस राशि वालों को करियर में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. माता-पिता के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -