एक्सप्लोरर
Shukrawar Upay: आज शुक्रवार को कर लिया ये काम तो उल्टे पांव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
Shukrawar Upay: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी के पूजा-व्रत के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. इसलिए जाने-अनजाने में इस दिन ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे लक्ष्मी जी (Maa Laxmi) क्रोधित हो जाएं.
![Shukrawar Upay: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी के पूजा-व्रत के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. इसलिए जाने-अनजाने में इस दिन ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे लक्ष्मी जी (Maa Laxmi) क्रोधित हो जाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/b8cce064d553b8dc37c60ec118abf40a1732242768781466_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार उपाय
1/6
![हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और घर पर लक्ष्मी जी का वास हो. इसलिए शुक्रवार के दिन लोग मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अराधना करते हैं. क्योंकि शास्त्रों में यह दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/3c2b534c1031a00e43f5cf481c69eba74b2a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और घर पर लक्ष्मी जी का वास हो. इसलिए शुक्रवार के दिन लोग मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अराधना करते हैं. क्योंकि शास्त्रों में यह दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है.
2/6
![शुक्रवार को किए पूजा-व्रत से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-संपदा के साथ घर पर उनका वास होता है. लेकिन इस दिन जाने-अनजाने में की गई छोटी सी गलती से भी मां नाराज हो सकती हैं. इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे मां लक्ष्मी क्रोधित होकर घर के द्वार से लौट जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/15b8ca14a49d8d9334b398c00332a90fe395e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार को किए पूजा-व्रत से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-संपदा के साथ घर पर उनका वास होता है. लेकिन इस दिन जाने-अनजाने में की गई छोटी सी गलती से भी मां नाराज हो सकती हैं. इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे मां लक्ष्मी क्रोधित होकर घर के द्वार से लौट जाए.
3/6
![शुक्रवार के दिन महिलाओं और कन्याओं का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं. कहा जाता है कि जिस घर पर महिलाओं का सम्मान नहीं होता वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/15651c546d48f8972c5bccb5f6a0fb0de3555.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार के दिन महिलाओं और कन्याओं का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं. कहा जाता है कि जिस घर पर महिलाओं का सम्मान नहीं होता वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं.
4/6
![शुक्रवार के दिन आपको शक्कर या चीनी का लेन-देन करने से बचना चाहिए. इस दिन किसी को चीनी देने से धन-संपत्ति का नाश होता है. ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार को चीनी देने से कुंडली में धन-वैभव के कारक शुक्र ग्रह कमजोर हो जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/f18b7bce768e807c1c979ae823138cfe4bc7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार के दिन आपको शक्कर या चीनी का लेन-देन करने से बचना चाहिए. इस दिन किसी को चीनी देने से धन-संपत्ति का नाश होता है. ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार को चीनी देने से कुंडली में धन-वैभव के कारक शुक्र ग्रह कमजोर हो जाते हैं.
5/6
![धन से जुड़ा कोई भी लेन-देन शुक्रवार के दिन करने से बचना चाहिए. बहुत जरूरत न होने पर इस दिन ना ही किसी को उधारी दें और ना ही किसी से उधारी लें. शुक्रवार को पैसों से जुड़ा लेन-देन करने से भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/4b9e0d6e26f5165a5d2856001211f340d9422.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धन से जुड़ा कोई भी लेन-देन शुक्रवार के दिन करने से बचना चाहिए. बहुत जरूरत न होने पर इस दिन ना ही किसी को उधारी दें और ना ही किसी से उधारी लें. शुक्रवार को पैसों से जुड़ा लेन-देन करने से भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है.
6/6
![शुक्रवार मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह का दिन होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से भी इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही घर पर मांसाहार भोजन पकाना चाहिए. ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी घर पर वास नहीं करतीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/be8a1ba8d67947bbac0142b4b491ade59c16f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह का दिन होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से भी इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही घर पर मांसाहार भोजन पकाना चाहिए. ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी घर पर वास नहीं करतीं.
Published at : 22 Nov 2024 08:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)