एक्सप्लोरर
Shukrawar Upay: शुक्रवार को करें इनमें से किसी एक चीज का दान, नहीं रहेगी धन-धान्य की कमी
Shukrawar Upay: जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, वहां सुख-समृद्धि का अभाव नहीं रहता और घर धन-धान्य से भरा रहता है. शुक्रवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत के साथ ही दान का भी विशेष महत्व होता है.
![Shukrawar Upay: जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, वहां सुख-समृद्धि का अभाव नहीं रहता और घर धन-धान्य से भरा रहता है. शुक्रवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत के साथ ही दान का भी विशेष महत्व होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/47fdb3740f106a73712a872560bb10a01689844930216466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार के उपाय
1/6
![शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित होता है. इस दिन पूजा-पाठ करने के बाद भक्ति भाव और अपने सामर्थ्यनुसार दान जरूर करें. जरूरतमंदों की सहायता करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा से घर धन से भर जाता है. इसलिए शुक्रवार के दिन इन चीजों का दान जरूर करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/45d5cb528616b28e0ed53c03b6da5ea305296.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित होता है. इस दिन पूजा-पाठ करने के बाद भक्ति भाव और अपने सामर्थ्यनुसार दान जरूर करें. जरूरतमंदों की सहायता करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा से घर धन से भर जाता है. इसलिए शुक्रवार के दिन इन चीजों का दान जरूर करें.
2/6
![चूड़ियों को दान: शुक्रवार के दिन विवाहित स्त्रियों को चूड़ियों का दान जरूर करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है.इसके साथ ही आप शुक्रवार के दिन सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार का सामान दान कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/2506a8658c343dd73797d826c35c13e51e7b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चूड़ियों को दान: शुक्रवार के दिन विवाहित स्त्रियों को चूड़ियों का दान जरूर करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है.इसके साथ ही आप शुक्रवार के दिन सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार का सामान दान कर सकते हैं.
3/6
![चावल: शुक्रवार के दिन चावल का दान करें. क्योंकि चावल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. इस दिन गरीब-जरूरतमंदों में चावल का दान करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/64676bb1c398bf15bb88d6207ee3df97a6b47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चावल: शुक्रवार के दिन चावल का दान करें. क्योंकि चावल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. इस दिन गरीब-जरूरतमंदों में चावल का दान करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है.
4/6
![वस्त्र: शुक्रवार के दिन बहन, बेटियों, मौसी और बुआ को रेशमी कपड़ों का भेंट करें. इससे घर की सुख शांति में वृद्धि होती है. साथ ही इस उपाय को करने से दांपत्य संबंध में मधुरता आती है और जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/6b41dac49ab75738e3ffd4105736c0df765c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वस्त्र: शुक्रवार के दिन बहन, बेटियों, मौसी और बुआ को रेशमी कपड़ों का भेंट करें. इससे घर की सुख शांति में वृद्धि होती है. साथ ही इस उपाय को करने से दांपत्य संबंध में मधुरता आती है और जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होता है.
5/6
![खीर: मां लक्ष्मी की पूजा में शुक्रवार के दिन खीर का भोग अर्पित करें. साथ ही इसे प्रसाद के रूप में लोगों के बीच बांटे. ऐसा करने से सफलता के बंद पड़े मार्ग खुल जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/4b3e74c46b29b21df3e896547633a72f24f2a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खीर: मां लक्ष्मी की पूजा में शुक्रवार के दिन खीर का भोग अर्पित करें. साथ ही इसे प्रसाद के रूप में लोगों के बीच बांटे. ऐसा करने से सफलता के बंद पड़े मार्ग खुल जाते हैं.
6/6
![तेल का दान: शुक्रवार के दिन सरसों तेल का दान करें. इससे भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर पर सुख-समृद्धि आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/0dd8b48aa9c0a0213f3afa7c510393b613326.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेल का दान: शुक्रवार के दिन सरसों तेल का दान करें. इससे भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर पर सुख-समृद्धि आती है.
Published at : 20 Jul 2023 03:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)