Friday Upay: आज शुक्रवार को करें ये उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, नहीं रहेगी जीवन में धन की कमी
शुक्रवार के दिन मां पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक ग्रंथों में अनेक उपाय बताये गए हैं जिनको करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. इस दिन किए गए अचूक उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की हर कामना पूरी करती हैं.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान पूर्वक करने से भक्तों की कुंडली में शुक्र दोष भी ख़त्म हो जाता है और कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. शुक्र मजबूत होने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबूत चावल रखकर बाँध लें. अब इस पोटली को हाथ में लेकर ‘ओम श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें उसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.
शुक्रवार की रात में अष्ट लक्ष्मी का पूजन करें मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी घर के बाहर नहीं जाएंगी.
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्तोत्र या फिर श्री सूक्त का पाठ करें. इससे कभी तिजोरी खाली नहीं होगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बरसता रहेगा.
शुक्रवार के दिन “ॐ ग्राम ग्रीम ग्रूम सह शुक्राय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे दांपत्य जीवन सुखमय रहता है और घर में लक्ष्मी जी वास होता है.
शुक्रवार के दिन एक मिट्टी का दीपक लें और उसमें दो कपूर की टिक्की रखकर जलाएं. इसके बाद दीपक को पूरे घर में घूमाकर बाहर रख दें. इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -