Shukrawar Upay: मालामाल करने वाला वार है शुक्र, इन 5 कामों से होंगे चमत्कारिक फायदे
शुक्रवार के दिन ज्योतिष में किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताया है, जिससे आपको बहुत लाभ होगा. इन कामों को करने मां लक्ष्मी और मां कालिका का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. जानते हैं इन पांच कामों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appव्रत रखें: शुक्रवार के दिन व्रत रखने के कई लाभ हैं. शुक्रवार का व्रत रखने से शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है, वैवाहिक जीवन सुखमय होता है, मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और कुंडली में शुक्र ग्रह से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
खट्टी चीजों से परहेज: शुक्रवार के दिन खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिए. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन व्रत रखकर यदि खट्टी चीजों का सेवन किया जाए तो इससे आकस्मिक दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही इस दिन पिशाची या निशाचरों के कर्म से भी दूरी बनाएं.
साफ-सफाई: मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है. इसलिए इसदिन घर की साफ-सफाई के साथ ही शारीरिक शुद्धि का भी ध्यान रखें. नहाने के पानी में फिटकरी मिलाकर स्नान करें.
खीर का महत्व: शुक्रवार के दिन खट्टी चीजों से परहेज करें. लेकिन मीठी चीजें खाएं. इस दिन दूध, चावल और केसर की खीर बनाकर इसका भोग मां लक्ष्मी को लगाएं. खुद भी ये खीर खाएं, पूरे परिवार को खिलाएं और कम से कम 5 कन्याओं में खीर बांटे. ऐसा करने से गरीबी और दरिद्रता दूर होती है.
शुक्र ग्रह उपाय: यदि कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति ठीक न हो तो आप प्रतिदिन रात में सोते समय दांतों की फिटकरी से सफाई करें और शुक्रवार के दिन पानी में फिटकरी डालकर स्नान करें. इससे शुक्र ग्रह दोष दूर होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -