एक्सप्लोरर
Solar Eclipse 2022: अक्टूबर में लग रहे सूर्य ग्रहण के साथ 5 ग्रहों का बन रहा है गजब का संयोग, इन्हें हो सकती है मुश्किलें
Surya Grahan 2022 on Diwali: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को तुला राशि में लगेगा और 5 ग्रह- चंद्र, केतु, सूर्य, बुध और शुक्र भी तुला राशि में ही गोचर करेंगे. इसे एक गजब का संयोग बनेगा.
![Surya Grahan 2022 on Diwali: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को तुला राशि में लगेगा और 5 ग्रह- चंद्र, केतु, सूर्य, बुध और शुक्र भी तुला राशि में ही गोचर करेंगे. इसे एक गजब का संयोग बनेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/631921d5c3e64dea569833803f19e3951664791904501278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्य ग्रहण 2022, सूर्य ग्रहण का प्रभाव
1/5
![कन्या राशि: इनके अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. निवेश में नुकसान होने की संभावना है. इस लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही निवेश करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/d8cf9bcb00c68ccc5d89f172efcf5a675c841.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या राशि: इनके अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. निवेश में नुकसान होने की संभावना है. इस लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही निवेश करें.
2/5
![तुला राशि: आखिरी सूर्य ग्रहण तुला राशि में होगा. इसी राशि में ही 5 ग्रह- चंद्र, केतु, सूर्य, बुध और शुक्र भी गोचर करेंगे. ऐसे में इन्हें हर प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडेगा. फिजूल खर्ची से बचें अन्यथा आर्थिक स्थिति खराब होगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/106a9a35b1d7620e4b6873b4672e28b2297c3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि: आखिरी सूर्य ग्रहण तुला राशि में होगा. इसी राशि में ही 5 ग्रह- चंद्र, केतु, सूर्य, बुध और शुक्र भी गोचर करेंगे. ऐसे में इन्हें हर प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडेगा. फिजूल खर्ची से बचें अन्यथा आर्थिक स्थिति खराब होगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
3/5
![मिथुन राशि: सूर्य ग्रहण और अन्य ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से इन्हेंअधिक मेहनत करनी पड़ेगी. इनकम से अधिक खर्च न करें. समस्या खड़ी हो जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/4f4b317b9f11424a083f4a8132e8122b3828a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन राशि: सूर्य ग्रहण और अन्य ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से इन्हेंअधिक मेहनत करनी पड़ेगी. इनकम से अधिक खर्च न करें. समस्या खड़ी हो जाएगी.
4/5
![वृश्चिक राशि: सूर्य ग्रहण और ग्रहों के गोचर के असर से इन लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. इस लिए पैसे के खर्च पर कंट्रोल रखें. निवेश के लिए समय शुभ नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/d93664fa3afa6a754897dbb77a2c878f56689.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक राशि: सूर्य ग्रहण और ग्रहों के गोचर के असर से इन लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. इस लिए पैसे के खर्च पर कंट्रोल रखें. निवेश के लिए समय शुभ नहीं है.
5/5
![मकर राशि: सूर्य ग्रहण और 5 ग्रहों का गोचर इनके लिए कष्टदायी साबित हो सकता है. बने बनाये काम ख़राब हो सकते हैं या अटक सकते हैं. पुरानी समस्या फिर से परेशान कर सकती है. कोई काम जल्दबाजी में करने से बचें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/fea720d580128ad2c68e0c4b986c88e20cb72.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर राशि: सूर्य ग्रहण और 5 ग्रहों का गोचर इनके लिए कष्टदायी साबित हो सकता है. बने बनाये काम ख़राब हो सकते हैं या अटक सकते हैं. पुरानी समस्या फिर से परेशान कर सकती है. कोई काम जल्दबाजी में करने से बचें.
Published at : 06 Oct 2022 10:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion