Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण पर अपनी राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, नहीं होगा ग्रहण का दुष्प्रभाव
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को शुभ घटना नहीं माना जाता है. इसलिए इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. इस दिन राशि के अनुसार कुछ चीजों का दान करने से ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण से बचने के लिए आपको अपनी राशि के अनुसार किन चीजों का दान करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. ग्रहण खत्म होने के बाद आपको मंगल या लाल रंग की चीजों का दान करना चाहिए. जैसे मसूर की दाल, लाल वस्त्र और गुड़.
वृषभ- आपकी राशि का स्वामी शुक्र है. इस राशि के जातकों को दूध, दही, खीर, शक्कर, चावल, सफेद वस्त्र और कपूर का दान करना चाहिए.
मिथुन- इस राशि के जातकों का स्वामी बुध है. इस दिन आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. साथ ही माता को हरी चुनरी चढ़ाना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद हरी सब्जियों, हरी मूंग की दाल का दान भी कर सकते हैं.
कर्क- आपकी राशि का स्वामी चंद्र है. ग्रहण समाप्त होने के बाद आपको मोती, चावल, दूध, दूध से बनी मिठाई या फिर सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए.
सिंह- सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको इस दिन गुड़, गेहूं, लाल या नारंगी वस्त्र और तांबे के बर्तन का दान करना चाहिए.
कन्या- इस राशि का स्वामी भी बुध है. इस राशि के जातकों को भी गाय को हरा चारा खिलाने के साथ माता को हरी चुनरी चढ़ानी चाहिए. हरी सब्जियां, हरी मूंग की दाल का दान भी कर सकते हैं.
तुला- इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. इस दिन ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आपको दूध, दही, खीर, शक्कर, चावल और सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए.
वृश्चिक- इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इस दिन मंगल या लाल रंग की वस्तुएं दान करना आपके लिए बहुत शुभ रहेगा.
धनु- आपकी राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति देव हैं. ऐसे में आपको पीले रंग की चीजें जैसे हल्दी, कद्दू, बेसन, केसर और गुड़ का दान करना चाहिए.
मकर- इस राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. इसलिए इस दिन आपको सरसों का तेल, काले तिल, छाता, कंघा, लोहा और नीले रंग का वस्त्र दान करना चाहिए.
कुंभ- आपकी राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं और आपको भी सूर्य ग्रहण होने के बाद शनि से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए. साथ ही ग्रहण खत्म होने के बाद शनि देव की आराधना भी करनी चाहिए.
मीन- आपकी राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति देव हैं. इसलिए इस राशि के लोगों को पीले रंग की चीजें दान करनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -