एक्सप्लोरर
Somwar Upay: महादेव से चाहिए मनचाहा वरदान, तो सोमवार को करें ये महाउपाय
Somwar Upay: सोमवार का दिन महादेव की पूजा के लिए समर्पित है. सोमवार को शिवजी की पूजा-व्रत के साथ अगर आप इन महाउपायों को करेंगे तो इससे आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी और मनोकामनाएं पूरी होंगी.

सोमवार उपाय
1/6

भोलेनाथ के भक्त कष्टों से दूर रहते हैं. क्योंकि भोले भंडारी अपने भक्तों पर खूब कृपा बरसाते हैं. इसलिए कहा जाता है कि, जो भोलेनाथ के भक्त होते हैं, उनके सपने में भी दुख और दुर्भाग्य नहीं भटकता है. सुख-सौभाग्य और मनोकामना पूर्ति के लिए सोमवार के दिन आप इन विशेष महाउपायों को जरूर करें.
2/6

शनि दोष से मुक्ति के लिए: शिवजी की पूजा से शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है. ज्योतिष में बताया गया है कि, जिनकी कुंडली शनि दोष या शनि के बुरे प्रभाव से जीवन में कई परेशानियां चल रही हैं तो, इसे दूर करने के लिए सोमवार के दिन विधि-विधान से महादेव की पूजा-अर्चना करें. इस दिन खासकर शिवलिंग पर शमी के पत्ते जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है.
3/6

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से पहले उसके पीछे की ओर का डंठल जरूर हटा दें और केवल पत्तियों को ही बेलपत्र के समान उल्टा करके चढ़ाएं.
4/6

चंद्र दोष से मुक्ति के लिए: कुंडली में अगर चंद्र दोष है तो इससे आपको कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. चंद्र दोष से मुक्ति के लिए आप सोमवार के दिन भगवान शिवजी की पूजा जरूर करें. इस दिन भगवान शिव की ऐसी प्रतिमा की पूजा करें, जिसमें उन्होंने अपने मस्तक पर चंद्रमा को सुशोभित किया हो. मान्यता है कि, शिवजी की ऐसी प्रतिमा या तस्वीर की फोटो करने से चंद्र दोष से मिलने वाली पीड़ा दूर हो जाती है.
5/6

आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए: जब मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं तब व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी पैसों से जुड़ी समस्याएं झेल रहे हैं तो इससे मुक्ति के लिए सोमवार के दिन स्फटिक से बने शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा करें. इससे धन-धान्य की कमी दूर हो जाएगी.
6/6

मनोकामना पूर्ति का महाउपाय: अगर आपकी कोई विशेष मनोकामना है, जिसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करें. पूजा में महादेव को गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, बेल, पान, शहद, सुपारी,इलायची, लौंग आदि उनकी प्रिय चीजें अर्पित करें. इन सभी चीजों को दक्षिण दिशा की ओर चढ़ाते हुए ऊं नम: शिवाय मंत्र का भी जाप करें.
Published at : 04 Sep 2023 06:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion