कुंभ राशि में होने वाली सूर्य-शनि की युति इन 5 राशियों के लिए खतरनाक
ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी यानी आज दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ शनि देव की राशि है जो सूर्य देव के पुत्र हैं और शनि देव भी फिलहाल कुंभ राशि में हीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि ग्रह को आयु,दुख,रोग और पीड़ा का कारक माना जाता है. शनि देव और सूर्य देव के बीच पिता-पुत्र का संबंध है लेकिन दोनों ग्रह एक दूसरे से शत्रु भाव रखते हैं. ऐसे में सूर्य-शनि की युति कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाली है.
कर्क- कर्क राशि के लोगों के लिए सूर्य-शनि की युति बहुत अशुभ साबित हो सकती है. यह युति आपके आठवें भाव में होगी. इसके परिणामस्वरूप आप अंदर से बेहद कमजोर महसूस करेंगे. आपकी कार्यक्षमता बिगड़ सकती है. इस दौरान आप जीवन के कुछ गलत फैसले ले सकते हैं जो आपका काफी नुकसान कराएंगे. अधिक जिम्मेदारियां के चलते आप तनाव में आ सकते हैं. इस दौरान आप किसी कानूनी मामलों में भी फंस सकते हैं.
कन्या- कन्या राशि के लिए यह युति कष्टदायक साबित होगी. सूर्य और शनि की युति आपके छठे भाव में होगी. इसके परिणामस्वरूप आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान आपको चिंता, अवसाद और नींद न आने की समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. वित्तीय मामलों में समस्याएं आ सकती हैं. पैतृक संपत्ति को लेकर भी विवाद हो सकता है.
धनु- धनु राशि के जातकों को इस युति का नकारात्मक फल मिलने वाला है. सूर्य और शनि की युति आपके तीसरे भाव में होगी. इसके परिणामस्वरूप आपके व्यवहार में नकारात्मकता आ सकती है. आप स्वभाव से अड़ियल और चिड़चिड़े हो सकते हैं, जिसके चलते आपके करीबी आपसे दूर हो जाएंगे. शब्दों का गलत चयन आपको किसी भारी मुसीबत में डाल सकता है. लोग आपके शब्दों का गलत अर्थ निकाल सकते हैं. ऐसे में, आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए यह युति कई परेशानियां लेकर आने वाली है. सूर्य और शनि की युति आपके दूसरे भाव में होगी. इसके परिणामस्वरूप आपको कई नकारात्मक प्रभाव से गुजरना पड़ सकता है. संभावना है कि इस दौरान आपके आर्थिक जीवन में भी बहुत कठिनाइयां आएं. आप धन कमाने और धन की बचत करने में असफल हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भी आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में भी स्थिरता बनाए रखना आपके लिए मुश्किल साबित होगा.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए यह युति खतरनाक रहने वाली है. सूर्य और शनि की यह युति आपके पहले भाव में होगी जिसका सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ने वाला है. इसके परिणामस्वरूप आपको रिश्ते निभाने में कठिनाई हो सकती है. आशंका है कि आपका पार्टनर के साथ आप विवाद हो जाए. यह विवाद इतना बढ़ सकता है कि आप एक-दूसरे से अलग भी हो सकते हैं. आपके अंदर अकेलेपन की भावना आ सकती है. आप किसी कठिन परिस्थिति में फंस सकते हैं. सूर्य और शनि की युति आपके स्वास्थ्य पर भी खराब प्रभाव डाल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -