Surya Gochar 2023: ग्रहों के महाराज सूर्य करने वाले हैं महागोचर, इन 3 राशियों के सितारे होंगे बुलंद
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, पिता, सरकार, शक्ति और अधिकार का कारक माना जाता है. कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति व्यक्ति को तेज बुद्धि, समृद्धि, सौभाग्य और धन लाभ कराती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्य महाराज को एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने में एक माह का समय लगता हैं. सूर्य 17 सितंबर 2023 की सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे. इस महा गोचर के शुभ प्रभाव से 3 राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है. जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव के इस गोचर का मेष राशि वालों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आपको किसी पुरानी बीमारी से जल्द छुटकारा मिलेगा. आपकी सेहत में पहले से सुधार आएगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
सूर्य के शुभ प्रभाव से मेष राशि वालों को आय का नया जरिया मिलेगा. ऑफिमें आपके काम की सराहना होगी. आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे. आपके घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होगा और आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के स्वामी स्वयं सूर्य देव हैं. इसलिए सूर्य का गोचर आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. सूर्य के गोचर से आपके सितारे बुलंदी पर रहेंगे. आपको हर काम में सफलता मिलेगी.
सिंह राशि के लोग जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें आपको जबरदस्त फायदा होगा. सूर्य के गोचर से सिंह राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपका फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं भी इस समय दूर हो सकती हैं.
धनु राशि- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर विशेष फलदायी रहने वाला है. सूर्य के शुभ प्रभाव से आपको बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है. आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं.
धनु राशि के जातकों को आक्समिक धन लाभ हो सकता है. इस राशि के जो लोग कारोबार में से जुड़े हैं, उन्हें खास लाभ हो सकता. इसके शुभ प्रभाव से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएंगे. आपकी आय के नए साधन बनेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -