Surya Grahan 2022: आज लगेगा आखिरी सूर्य ग्रहण, कई सालों बाद बना है यह दुर्लभ संयोग, जानें सब कुछ
इस बार सूर्यग्रहण दो त्योहारों के बीच लग रहा है. सामान्यतः दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. परन्तु इस बार दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण होने के कारण गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली और गोवर्धन पूजा के बीच सूर्य ग्रहण का ऐसा संयोग कई वर्षो बाद बन रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिषीय गणना के अनुसार पिछले 1300 वर्षों बाद सूर्य ग्रहण दो प्रमुख त्योहार के बीच पड़ने के साथ बुध, गुरु, शुक्र और शनि सभी अपनी-अपनी राशि में मौजूद रहेंगे.
भारतीय समयानुसार भारत में यह सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को 16:22 से 17:42 तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की समय अवधि 1 घंटे 19 मिनट की है.
यह सूर्य ग्रहण भारत में दिल्ली, राजस्थान,पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड. जम्मू, श्रीनगर, लेह और लद्दाख में दिखाई देगा. भारत के पूर्वी भागों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा.
यह सूर्य ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ यूरोप, उत्तरी-पूर्वी अफ्रीका, मध्य और पश्चिमी एशिया, ऐशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और प्रशांत महासागर में भी दिखाई देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -