Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए लाएगा खुशियां, बस न करें ये काम, जानें कब है लग रहा है ग्रहण
विज्ञान के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी ग्रहण को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र का असर सभी राशियों पर भी पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 7.04 बजे से दोपहर 12.29 मिनट तक लगेगा. ये ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका,सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और न्यूजीलैंड में दिखाई देगा.
यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा. ये ग्रहण गुरुवार के दिन लगेगा जो कंकणाकृति सूर्यग्रहण होगा.
साल का पहला ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में घटित होगा. मेष राशि सूर्य की उच्च राशि है और अश्विनी केतु का नक्षत्र है इसलिए इस ग्रहण का गहन प्रभाव देखने को मिलेगा. ये ग्रहण कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण बहुत शुभ परिणाम लेकर आया है. वृष राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. आपके वेतन वृद्धि होने के योग हैं. साथ ही आपके कार्यक्षेत्र में भी पदोन्नति होने की संभावना है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जातकों को अचानक आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. इस राशि के जो जातक व्यापार करते हैं, उनके व्यापार में वृद्धि हो सकती है.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों की बात करें तो यह सूर्य ग्रहण भाग्य चमकाने वाला साबित होगा. इस ग्रहण में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र और व्यापार में लाभ के नए अवसर मिल सकते हैं. साथ ही आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन भी सुखी रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -