Surya Grahan 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण कब है? जाने सूतक काल का समय और भारत पर असर
ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलिय घटना है. ज्योतिष शास्त्र में भी ग्रहण को विशेष महत्व दिया गया है. धार्मिक रूप से सूर्यग्रहण को शुभ घटना नहीं माना जाता है क्योंकि यह वह समय होता है जब सूर्य के ऊपर राहु का प्रभाव बढ़ जाता है और सूरज ग्रसित हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार के दिन लगने जा रहा है. यह ग्रहण इस दिन सुबह 7.04 बजे से दोपहर 12.29 मिनट तक लगेगा. साल का पहला ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में घटित होगा.
ये ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका,सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और न्यूजीलैंड में दिखाई देगा. भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा.
भारत में ना दिखाई देने की वजह से यहां इसका सूतक काल भी नहीं माना जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस सूर्य ग्रहण का कोई धार्मिक प्रभाव नहीं होगा और मंदिर के कपाट बंद नहीं होंगे.
ये ग्रहण कंकणाकृति सूर्यग्रहण होगा. जब चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी इतनी होती है कि चंद्रमा सूर्य के बीचो बीच आता हुआ लगता होता है तो ऐसे में सूर्य का एक रिंग यानी अंगूठी की तरह दिखाई देने लगता है. इसे कंकणाकृति या वलयाकार सूर्यग्रहण भी कहा जाता है. यह स्थिति बहुत कम समय के लिए होती है.
रोगियों और गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. इस ग्रहण को नग्न आंखों से देखने से बचना चाहिए.
सूर्य ग्रहण के दौरान जितना हो सके भगवान सूर्य देव, शिव जी या किसी भी देवी देवता की पूजा-अर्चना करें. इस दौरान किसी भी मूर्ति का स्पर्श करने से बचना चाहिए.
ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने से बचें. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करके शुद्ध होकर फिर ताजा भोजन पका कर खाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -