Surya Grahan 2023: इस राशि में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन लोगों को झेलने पड़ेंगे अशुभ परिणाम
विज्ञान में ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है लेकिन ज्योतिष और धर्म में ग्रहण को एक अशुभ घटना माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के समय सूर्य के ग्रसित होने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को अश्विन अमावस्या के दिन कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन कुछ जातकों को इसके अशुभ परिणाम झेलने पड़ेंगे.
मेष राशि- 14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए अशुभ रहने वाला है. इन राशि के लोगों के जीवन में एक साथ कई समस्याएं आ सकती हैं. आपके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
मेष राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इस राशि के लोगों के करियर में भी समस्या आ सकती है. कार्यक्षेत्र में दबाव झेलना पड़ सकता है. आपको आपकी मेहनत के परिणाम नहीं मिलेंगे.
सिंह राशि- साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सिंह राशि के जातकों के लिए भी अच्छा नहीं रहने वाला है. आप लोगों के जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान आपको कोई ऐसी खबर भी मिल सकती है जो आपके लिए शुभ ना हो.
इस ग्रहण के अशुभ प्रभाव से सिंह राशि वाले मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. आपके खर्चे भी बढ़े हुए रहेंगे. इस दौरान आपको किसी भी तरह के निवेश से दूर रहना चाहिए. आपकी कोई कीमती चीज खो सकती है.
कन्या राशि- सूर्य ग्रहण के दौरान कन्या राशि वालों को जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको कुछ अकेलापन महसूस हो सकता है. आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है जिसका आपकी कार्यक्षमता पर भी गलत प्रभाव पड़ेगा.
इस गोचर के परिणामस्वरूप आपके आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती है. प्रेम संबंध या फिर दांपत्य संबंध के मामलों में यह अवधि नहीं अच्छी रहने वाली है. साथी के साथ आपके संबंधों में दरार आ सकती है.
तुला राशि- सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव तुला राशि के जातकों पर भी पड़ेगा. मानसिक परेशानियां बढ़ने से आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा. किसी के साथ आपका वाद-विवाद बढ़ सकता है. इस समय आप बात-बात पर गुस्सा करेंगे.
सूर्य ग्रहण के दौरान तुला राशि वालों को अपनी वाणी और आक्रामकता पर काबू रखना चाहिए. आपके बेकार के खर्च बढ़ेंगे. व्यापार में भी कुछ घाटा हो सकता है. इसलिए आपको बजट बनाकर चलने की सलाह दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -