Surya Grahan 2024: पितृ पक्ष में सूर्य ग्रहण इन 4 राशियों के लिए खतरनाक, न करें ये गलती
ज्योतिषियों के अनुसार पितृ पक्ष का सूर्य ग्रहण के साथ समाप्त होना अच्छा नहीं है. 2 अक्टूबर 2024 को सर्व पितृ अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 09.13 मिनट से लेकर मध्यरात्रि 03.17 मिनट तक रहने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव मिथुन राशि वालों पर देखने को मिलेंगे. तबीयत को लेकर लापरवाही न बरतें, स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. इस समय निवेश भूलकर भी न करें. धन हानि की संभावनाएं हैं. रिश्तों में मनमुटाव हो सकता है. वाणी पर संयम रखें.
सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव के कारण सिंह राशि वालों के निजी जीवन में तनाव आ सकता है, धोखाधड़ी हो सकती है, इससे न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक तौर पर भी गहरा असर पड़ेगा. इसलिए आंख मूंदकर किसी पर भी भरोसा नहीं करें.
मीन राशि वालों को भी सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. पति-पत्नी के बीच तनाव का माहौल रहेगा. विवाद न बढ़े इसके लिए धैर्य से काम लें. पैसों का लेन-देन न करें. कर्ज में डूब सकते हैं. बिजनेस में आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है.
मेष राशि वालों के लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अशुभ साबित होगा. नौकरीपेशा जातकों को अपने तनाव और गुस्से पर नियंत्रण रखें, नहीं तो जॉब जा सकती है. रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं. परिवार पर बीमारी का खतरा मंडराएगा. स्वास्थ को लेकर सावधान रहें.
साल का दूसरा ग्रहण जिन राशियों के लिए मुसीबत ला सकता है वह सभी ग्रहण काल में शिव जी के मंत्रों का जाप करें. अपनी सोच को सकारात्मक रखें, साथ ही सूर्य देव की आराधना करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -