Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण पर बना 'Ring of Fire', क्यों कहते हैं इसे आग का छल्ला, जानें
आज यानि 14 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण. इस ग्रहण को रिंग ऑफ फायर या आग का छल्ला भी कहते हैं. रिंग ऑफ फायर का नजारा आपको ग्रहण के समय नजर आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवलयाकार सूर्य ग्रहण लगने पर ये नजारा नजर आता है. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है.
चंद्रमा की दूरी औसत से ज्यादा होती है. इसीलिए यह सूर्य से छोटा नजर आता है और आसमान में इस चलते सूर्य का बाहरी हिस्सा ही दिखाई पड़ता है और बीच का हिस्सा चंद्रमा से ढक जाता है.
इससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे आसमान में आग का छल्ला यानी रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) नजर आ रहा हो.
रिंग ऑफ फायर यानी वलयाकार सूर्य ग्रहण को भारत में नहीं देखा जाएगा. लेकिन आप घर बैठे इस नजारे को ऑनलाइन देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -