एक्सप्लोरर
Surya Guru Yuti 2023: सूर्य और गुरु की युति 12 साल बाद बनने जा रही है, इन 3 राशियों के खुल जाएंगे भाग्य, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
Sun Jupiter Conjunction: 22 अप्रैल 2023 को देव गुरु और सूर्य देव एक साथ मेष राशि में होंगे. इस युति का सभी राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है. इसकी वजह से कुछ जातकों की किस्मत चमकने वाली है.
![Sun Jupiter Conjunction: 22 अप्रैल 2023 को देव गुरु और सूर्य देव एक साथ मेष राशि में होंगे. इस युति का सभी राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है. इसकी वजह से कुछ जातकों की किस्मत चमकने वाली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/5c3b20268044859df1e82fa5ca71b6761676269428977343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्य गुरु की युति का राशियों पर प्रभाव
1/8
![12 साल बाद मेष राशि में सूर्य देव और देव गुरु बृहस्पति की युति होने वाली है. 14 अप्रैल 2023 को सूर्य देव मेष राशि में गोचर करेंगे. वहीं 22 अप्रैल 2023 को देव गुरु बृहस्पति भी मेष राशि में गोचर करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/5b1ed82e5e4ff9d93ed234e270f1582258a4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
12 साल बाद मेष राशि में सूर्य देव और देव गुरु बृहस्पति की युति होने वाली है. 14 अप्रैल 2023 को सूर्य देव मेष राशि में गोचर करेंगे. वहीं 22 अप्रैल 2023 को देव गुरु बृहस्पति भी मेष राशि में गोचर करेंगे.
2/8
![ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और गुरु दोनों को ही बेहद प्रभावशाली ग्रह माना गया है. सूर्य देव जहां आत्मा के कारक हैं तो वहीं देव गुरु बृहस्पति जीवन के कारक माने गए हैं. ऐसे में इन दोनों ग्रहों का एक साथ आना बेहद शुभ माना जा रहा है. सूर्य और गुरु की इस युति से कुछ राशियों की किस्मत खुलने वाली है. जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/80190fc6ceea5e63673ed8df44f264dc88251.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और गुरु दोनों को ही बेहद प्रभावशाली ग्रह माना गया है. सूर्य देव जहां आत्मा के कारक हैं तो वहीं देव गुरु बृहस्पति जीवन के कारक माने गए हैं. ऐसे में इन दोनों ग्रहों का एक साथ आना बेहद शुभ माना जा रहा है. सूर्य और गुरु की इस युति से कुछ राशियों की किस्मत खुलने वाली है. जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
3/8
![मेष राशि- इस राशि के जातकों के लिए गुरु सूर्य की युति बेहद खास रहने वाली है. इस राशि के लोगों के लिए यह युति शुभ फलदायी रहेगी क्योंकि यह युति आपकी ही राशि में बनने जा रही है. इसके प्रभाव से आपके सारे कार्य सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी. इस समय शुरू किए गए नए बिजनेस से लाभ होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/a5681ec8fb50e25e1b674fc4d98918b2c47ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष राशि- इस राशि के जातकों के लिए गुरु सूर्य की युति बेहद खास रहने वाली है. इस राशि के लोगों के लिए यह युति शुभ फलदायी रहेगी क्योंकि यह युति आपकी ही राशि में बनने जा रही है. इसके प्रभाव से आपके सारे कार्य सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी. इस समय शुरू किए गए नए बिजनेस से लाभ होगा.
4/8
![गुरु सूर्य की युति से मेष राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष भी पहले से मजबूत होगा. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल पहले से बेहतर होगा. इस समय आपको कहीं से आकस्मिक धनलाभ होने की भी संभावना है. आपता भाग्य चमकने वाला है और रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि से आपको लाभ मिलेगा. इस युति में आप अपनी मेहनत का पूरा फल पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/bc46e69ce02d346393e6dbfdb54ca197d41b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरु सूर्य की युति से मेष राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष भी पहले से मजबूत होगा. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल पहले से बेहतर होगा. इस समय आपको कहीं से आकस्मिक धनलाभ होने की भी संभावना है. आपता भाग्य चमकने वाला है और रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि से आपको लाभ मिलेगा. इस युति में आप अपनी मेहनत का पूरा फल पाएंगे.
5/8
![मिथुन- गुरु सूर्य की इस युति का मिथुन राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है. जो लोग किसी नई व्यावसाय में साझेदारी करना चाहते हैं उनके लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है. आपको बहुत से नए अवसर मिलेगे. इस समय आपको करियर में नई ऊंचाईयां मिलेंगी. छात्रों को शिक्षा में सफलता मिलेने का योग है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/46168fe330055fbf94b606010c0765713a861.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन- गुरु सूर्य की इस युति का मिथुन राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है. जो लोग किसी नई व्यावसाय में साझेदारी करना चाहते हैं उनके लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है. आपको बहुत से नए अवसर मिलेगे. इस समय आपको करियर में नई ऊंचाईयां मिलेंगी. छात्रों को शिक्षा में सफलता मिलेने का योग है.
6/8
![इस युति से मिथुन राशि के जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ की संभावना है. इस युति से आपको काम- कारोबार में नए अवसर मिल सकते हैं. इस राशि के बेरोजगार जातकों को नई जॉब का ऑफर आ सकता है. वहीं जो लोग पहले से नौकरी में हैं उन्गें कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/304a90229c3c8984f6733e59db922875ae05a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस युति से मिथुन राशि के जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ की संभावना है. इस युति से आपको काम- कारोबार में नए अवसर मिल सकते हैं. इस राशि के बेरोजगार जातकों को नई जॉब का ऑफर आ सकता है. वहीं जो लोग पहले से नौकरी में हैं उन्गें कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
7/8
![तुला- सूर्य-बृहस्पति का मिलन तुला राशि वालों के लिए लाभ ही लाभ लेकर आया है. इस युति से तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. व्यवसाय में सफलता मिलेगी. हालांकि इस समय आपके खर्चे थोड़े बढ़ सकते हैं इसलिए बचत का खास ध्यान रखना होगा. आपके आय की स्थिति बेहतर होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/e4bde0eb46b8f32ef4b4207f5344b4d4d0906.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला- सूर्य-बृहस्पति का मिलन तुला राशि वालों के लिए लाभ ही लाभ लेकर आया है. इस युति से तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. व्यवसाय में सफलता मिलेगी. हालांकि इस समय आपके खर्चे थोड़े बढ़ सकते हैं इसलिए बचत का खास ध्यान रखना होगा. आपके आय की स्थिति बेहतर होगी.
8/8
![तुला राशि के जातकों को सूर्य और गुरु ग्रह की युति का लाभ वैवाहिक जीवन में भी देखने को मिलेगा. जिन जातकों के विवाह में बाधा आ रही थी इसके प्रभाव से उनकी बाधाएं दूर होंगी और विवाह का शुभ संयोग बनेगा. पारिवारिक जीवन भी पहले से बेहतर होगा. पार्टनरशिप में काम करने से आपको अच्छा धनलाभ होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/e1944a2fbae2a9a8f629931e80a4d56d9831f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि के जातकों को सूर्य और गुरु ग्रह की युति का लाभ वैवाहिक जीवन में भी देखने को मिलेगा. जिन जातकों के विवाह में बाधा आ रही थी इसके प्रभाव से उनकी बाधाएं दूर होंगी और विवाह का शुभ संयोग बनेगा. पारिवारिक जीवन भी पहले से बेहतर होगा. पार्टनरशिप में काम करने से आपको अच्छा धनलाभ होगा.
Published at : 13 Feb 2023 10:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)