Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर आज करें ये उपाय, वीर हनुमान दिलाएंगे संकटों से छुटकारा
हनुमान जी के जन्म को लेकर विभिन्न मान्यताएं हैं, इसलिए हनुमान जयंती भी साल में दो बार मनाई जाती है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. कर्नाटक में हनुमान जयंती मार्गशीर्ष शुक्ल की त्रयोदशी तिथि को होती है. वहीं पौष अमावस्या को तमिल हनुमान जयंती होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज 11 जनवरी यानी पौष अमावस्या पर तमिल हनुमान जयंती है. ऐसे में आज के लिए हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. आज हनुमान जी से संबंधित उपायों को करने से संकटमोचन बजरंगबली आपके संकटों को दूर करेंगे.
हनुमान जयंती पर आज मंदिर जाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और फिर भगवान को गुलाब की माला अर्पित कर चमेली के तेल का दीपक जलाएं. तेल में 2 लौंग डाल दें. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
हनुमान जयंती के दिन एक पान का पत्ता लेकर उसपर बूंदी के दो लड्डू और एक लौंग रखकर लपेट दीजिए और बीड़ा बनाकर हनुमानजी को चढ़ाएं. इस उपाय को करने से धन की वर्षा होती है और नौकरी व व्यापार में आने वाली परेशानियां दूर होती है.
लड्डू के साथ ही हनुमान जी को केले भी बहुत पसंद है. इसलिए उन्हें भोग के रूप में केला चढ़ाया जाता है. हनुमान जयंती पर आज आप 11 केले लेकर सभी में एक-एक लौंग लगाकर बजरंगबली को अर्पित करें. फिर इन केले को प्रसाद के रूप में बच्चों में बांट दें. इस उपाय से हनुमान जी की कृपा बरसती है.
पौराणिक कथा के अनुसार, माता सीता ने हनुमानजी को तुलसी का एक पत्ता खाने को दिया जिसके बाद उनकी भूख शांत हुई थी. तब से उन्हें भोग के रूप में तुलसी चढ़ाया जाता है. इसलिए हनुमान जी की पूजा में तुलसी या तुलसी की माला जरूर अर्पित करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -