एक्सप्लोरर
Tarot Card Horoscope: टैरो कार्ड से जानें मेष से मीन राशि का 24 जनवरी का राशिफल
Horoscope 24 January 2024: टैरो कार्ड्स आपके जीवन के बारे में बताते हैं और आपके भविष्य, वर्तमान की भी जानकारी भी देते हैं. किस्मत के सितारे क्या कहते हैं जानें मेष से मीन राशि का राशिफल.
![Horoscope 24 January 2024: टैरो कार्ड्स आपके जीवन के बारे में बताते हैं और आपके भविष्य, वर्तमान की भी जानकारी भी देते हैं. किस्मत के सितारे क्या कहते हैं जानें मेष से मीन राशि का राशिफल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/c0b2d92517af565c094f5974d55215e21705984223086660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टैरो कार्ड राशिफल
1/12
![मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को आज धर्य रखने की बहुत ज्यादा जरुरत है. आज बहुत से लोग आपके विरुद्ध खड़ हो सकते हैं, लेकिन आपको सबका सामना डट कर करना है. मुश्किल घड़ी में किसी मझदार की मदद लें. अगर आपके रिश्तों में कड़वाहट आए तो आपको उनको सही करने के लिए काम करने की जरुरत है. इसके लिए आप खुद पहल करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/5f35e41f226b511c1a2303c839b5cba1ff80a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को आज धर्य रखने की बहुत ज्यादा जरुरत है. आज बहुत से लोग आपके विरुद्ध खड़ हो सकते हैं, लेकिन आपको सबका सामना डट कर करना है. मुश्किल घड़ी में किसी मझदार की मदद लें. अगर आपके रिश्तों में कड़वाहट आए तो आपको उनको सही करने के लिए काम करने की जरुरत है. इसके लिए आप खुद पहल करें.
2/12
![वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वाले आज बहुत कन्फ्यूजन की स्थिति में रह सकते हैं. आज आपको समझ नहीं आएगा कि किस तरफ जाएं. अपनी लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें. अपने अंदर की आवाज को सुनें और सही राह को चुनें. अपने पैसे को सही से खर्च करें. अपने खर्चों को कंट्रोल में रखें. आपके रिश्तों में टेंशन की स्थिति बन सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/af9b82a1b9683d5734db895886c002c0093ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वाले आज बहुत कन्फ्यूजन की स्थिति में रह सकते हैं. आज आपको समझ नहीं आएगा कि किस तरफ जाएं. अपनी लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें. अपने अंदर की आवाज को सुनें और सही राह को चुनें. अपने पैसे को सही से खर्च करें. अपने खर्चों को कंट्रोल में रखें. आपके रिश्तों में टेंशन की स्थिति बन सकती है.
3/12
![मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानी वाला हो सकता है. आज आप अपने आप से लड़ सकते हैं. आपको आज बहुत से चैलेंजेस का सामना करना पड़ सकता है. जो सकता है आज आपको आर्थिक और प्रोफेशनल लाइफ में भी दिक्कतों का सामना करना पड़े. धर्य रखें, मुश्किल घड़ी है, जल्द ही समाप्त हो जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/4a9ce85c122e8b6c633518f8012b41808f18f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानी वाला हो सकता है. आज आप अपने आप से लड़ सकते हैं. आपको आज बहुत से चैलेंजेस का सामना करना पड़ सकता है. जो सकता है आज आपको आर्थिक और प्रोफेशनल लाइफ में भी दिक्कतों का सामना करना पड़े. धर्य रखें, मुश्किल घड़ी है, जल्द ही समाप्त हो जाएगी.
4/12
![कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपने हाल ही में नए काम की शुरुआत की है, आपको पता है मेहनत और लगन से आप अपने काम को आगे तक ले जाएंगे. इसमें आपको धैर्य रखना होगा और गुस्सा नहीं करना होगा. सक्सेस की सीढ़ी चलते हुए आपको अपनों का सपोर्ट मिलता है. आपकी बोली में कड़वाहट आपको लोगों से दूर ले जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/9ccb0d2c3f071288b7e9d0c6d8d8c9c7e5c3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपने हाल ही में नए काम की शुरुआत की है, आपको पता है मेहनत और लगन से आप अपने काम को आगे तक ले जाएंगे. इसमें आपको धैर्य रखना होगा और गुस्सा नहीं करना होगा. सक्सेस की सीढ़ी चलते हुए आपको अपनों का सपोर्ट मिलता है. आपकी बोली में कड़वाहट आपको लोगों से दूर ले जाती है.
5/12
![सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि आपने पास्ट को छोड़े और भविष्य के बार में सोचें. आपने आस पास पॉजीटिव एनर्जी का संचार करें. आगे लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन आपका मन आज भी पुरानी बातों को लेकर बैठा है. अगर रिश्ते टूट चुके हैं तो उन्हें अपने दिल से निकालें और बेकार में परेशान ना हो. आगे बढ़ें और आपके दिमाज में पॉजीटिव बातों को जगह दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/ea30d07c62a62d002dd9570f94ab9e9b1cd31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि आपने पास्ट को छोड़े और भविष्य के बार में सोचें. आपने आस पास पॉजीटिव एनर्जी का संचार करें. आगे लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन आपका मन आज भी पुरानी बातों को लेकर बैठा है. अगर रिश्ते टूट चुके हैं तो उन्हें अपने दिल से निकालें और बेकार में परेशान ना हो. आगे बढ़ें और आपके दिमाज में पॉजीटिव बातों को जगह दें.
6/12
![कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है. आप बहुकत मेहनती हैं आप अपने काम को हार्ड वर्क के साथ करते हैं. अगर आप सक्सेस की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं तो अपने वर्क स्टाइल में चेंज जरुर लाएं. अपनी पुरानी सफलताओं को ना गिनें बल्कि और आगे बढ़ें और अपने भविष्य पर ज्यादा ध्यान दें. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो अपने पुराने काम से सबक लें और आगे बढ़ें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/28c03d3961c2e936cc6234f52d82e9656432d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है. आप बहुकत मेहनती हैं आप अपने काम को हार्ड वर्क के साथ करते हैं. अगर आप सक्सेस की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं तो अपने वर्क स्टाइल में चेंज जरुर लाएं. अपनी पुरानी सफलताओं को ना गिनें बल्कि और आगे बढ़ें और अपने भविष्य पर ज्यादा ध्यान दें. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो अपने पुराने काम से सबक लें और आगे बढ़ें.
7/12
![तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले आज किसी मतभेद में फंस सकते हैं. विचारों का मतभेद हो सकता है. आज आप अपनी बात को सही से लोगों तक पहुंचा नहीं पाएंगे, जिस वजह से रिश्ते खराब हो सकते हैं. आज समय आपके अनुसार ना चलें, लेकिन आपको स्थिति को भांपना है और फिर काम करना है. धैर्य से आपना काम करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/59aa235ebd97e78a23210c5a618e36330ef03.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले आज किसी मतभेद में फंस सकते हैं. विचारों का मतभेद हो सकता है. आज आप अपनी बात को सही से लोगों तक पहुंचा नहीं पाएंगे, जिस वजह से रिश्ते खराब हो सकते हैं. आज समय आपके अनुसार ना चलें, लेकिन आपको स्थिति को भांपना है और फिर काम करना है. धैर्य से आपना काम करें.
8/12
![वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन किसी उलझन में फंसने वाला हो सकता है. आज आपको अपना कोई धोखा भी दे सकता है. जिससे आपका विश्वास टूट जाएगा. आप परेशान रहेंगे. अपने आप को स्टॉग रखें और आगे बढ़ें. अपने आप और भगवान पर विश्वास रखें. सब सही होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/3962e39925f070cfbba6b535fe9098da06cc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन किसी उलझन में फंसने वाला हो सकता है. आज आपको अपना कोई धोखा भी दे सकता है. जिससे आपका विश्वास टूट जाएगा. आप परेशान रहेंगे. अपने आप को स्टॉग रखें और आगे बढ़ें. अपने आप और भगवान पर विश्वास रखें. सब सही होगा.
9/12
![धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वाले आज किसी काम में सक्सेस पाएंगे लेकिन आप अभी भी परेशान रहेंगे क्योंकि लोग आपसे और ज्यादा उम्मीद रखते हैं. आप इस सफलता के लिए उत्साहित नजर नहीं आएंगे. आपको रोमांटिक रिलेशनशिप में जल्द ही खुशियां आने वाली हैं. आपके परिवार ने अभी से इसके लिए तैयारी शुरु कर दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/b241da9913cc47a13520f344e699f6618231b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वाले आज किसी काम में सक्सेस पाएंगे लेकिन आप अभी भी परेशान रहेंगे क्योंकि लोग आपसे और ज्यादा उम्मीद रखते हैं. आप इस सफलता के लिए उत्साहित नजर नहीं आएंगे. आपको रोमांटिक रिलेशनशिप में जल्द ही खुशियां आने वाली हैं. आपके परिवार ने अभी से इसके लिए तैयारी शुरु कर दी है.
10/12
![मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए प्रोफेशनल फिल्ड में सक्सेस हाथ लगेगी. आपने एक काम को अच्छे से समाप्त किया है अब आप दूसरा शुरु करेंगे. अपने काबिलियत पर विश्वास बनाएं रखें. आपका स्वभाव लोगों के प्रति अच्छा है लोग आपको पसंद करते हैं. भगवान पर विश्वास रखें. आगे आने वाला समय भी आपके लिए शानदार होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/2b257d4d9a17b33c7eb889fec2773c1e878ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए प्रोफेशनल फिल्ड में सक्सेस हाथ लगेगी. आपने एक काम को अच्छे से समाप्त किया है अब आप दूसरा शुरु करेंगे. अपने काबिलियत पर विश्वास बनाएं रखें. आपका स्वभाव लोगों के प्रति अच्छा है लोग आपको पसंद करते हैं. भगवान पर विश्वास रखें. आगे आने वाला समय भी आपके लिए शानदार होगा.
11/12
![कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वाले आज अपने काम पर फओकस करें, लोगों की बात पर ना जाएं. लोग आपके बारे मेंबात करेंगे, चाहे आप अच्छा काम करें या बुरा. आपकी लाइफ में किसी महिला के सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे. नई राहें आपका इंतजार कर रही हैं. जल्द ही आपके लिए शादी का रिश्ता आएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/cb339f39bfbb36fefa6eb07a87b0c48048ca5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वाले आज अपने काम पर फओकस करें, लोगों की बात पर ना जाएं. लोग आपके बारे मेंबात करेंगे, चाहे आप अच्छा काम करें या बुरा. आपकी लाइफ में किसी महिला के सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे. नई राहें आपका इंतजार कर रही हैं. जल्द ही आपके लिए शादी का रिश्ता आएगा.
12/12
![मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अगर आपने एक खुशहाल हैप्पी फैमली का सपना देखा था तो वो पूरा होगा. आपने अपने लाइफ में बहुत मेहनत की है इस मुकान तक पहुंचने के लिए, आप और आगे तक जाएंगे. भगवान का हर पल शुक्रिया करना ना भूलें. लव रिलेशन में अपने बॉड में स्टॉग बनाकर रखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/bcd7c34b6e1192532a22eae7f0c35ac7637ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अगर आपने एक खुशहाल हैप्पी फैमली का सपना देखा था तो वो पूरा होगा. आपने अपने लाइफ में बहुत मेहनत की है इस मुकान तक पहुंचने के लिए, आप और आगे तक जाएंगे. भगवान का हर पल शुक्रिया करना ना भूलें. लव रिलेशन में अपने बॉड में स्टॉग बनाकर रखें.
Published at : 23 Jan 2024 08:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion