एक्सप्लोरर
Tarot Weekly Horoscope: टैरो कार्ड से जानें मेष से कन्या राशि का नए सप्ताह का वीकली राशिफल
Tarot Weekly Horoscope 18- 24 December 2023: मेष से कन्या राशि वालों के लिए आने वाला नया सप्ताह कैसा रहेगा? टैरो कार्ड से वीकली राशिफल (Tarot Card horoscope)
![Tarot Weekly Horoscope 18- 24 December 2023: मेष से कन्या राशि वालों के लिए आने वाला नया सप्ताह कैसा रहेगा? टैरो कार्ड से वीकली राशिफल (Tarot Card horoscope)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/761a9799a4bc4346c219a12c2123781b1702719036610660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टैरो साप्ताहिक राशिफल
1/6
![मेष राशि (Aries)- इस वीक आप बिजी रहेंगे. धार्मिक चीजों में इस वीक आपका मन लगेगा. इस वीक आपकी हेल्थ ठीक रहेंगी. आपका स्वभाव सहज रहेगा. जिसके चलते आपको बहुत लोगों से हेल्प मिलने के चांस हैं. इस वीक आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. किसी की भी बातों में आकर किसी काम को अंजाम ना दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/5f35e41f226b511c1a2303c839b5cba1025bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष राशि (Aries)- इस वीक आप बिजी रहेंगे. धार्मिक चीजों में इस वीक आपका मन लगेगा. इस वीक आपकी हेल्थ ठीक रहेंगी. आपका स्वभाव सहज रहेगा. जिसके चलते आपको बहुत लोगों से हेल्प मिलने के चांस हैं. इस वीक आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. किसी की भी बातों में आकर किसी काम को अंजाम ना दें.
2/6
![वृषभ राशि (Taurus)- इस वीक आप थोड़ा स्लो रहकर काम करेंगे, आप अपने अंदर कमजोरी महसूस कर सकते हैं. इस वीक आपका खर्चा बढ़ सकता है. आप ट्रैवल कर सकते हैं. किसी भी काम को करने वक्त जल्दीबाजी ना करें. अपने अंदर धैर्य रखें. इस वीक आप कोई नया सामान घर के लिए खरीद सकते हैं. हेल्थ का खयाल रखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/af9b82a1b9683d5734db895886c002c037a07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ राशि (Taurus)- इस वीक आप थोड़ा स्लो रहकर काम करेंगे, आप अपने अंदर कमजोरी महसूस कर सकते हैं. इस वीक आपका खर्चा बढ़ सकता है. आप ट्रैवल कर सकते हैं. किसी भी काम को करने वक्त जल्दीबाजी ना करें. अपने अंदर धैर्य रखें. इस वीक आप कोई नया सामान घर के लिए खरीद सकते हैं. हेल्थ का खयाल रखें.
3/6
![मिथुन राशि (Gemini)- इस वीक आपको आपके पास्ट की याद सता सकती है. लेकिन आवपको कमजोर पड़ने की जरुरत नहीं है. इस वीक आप फोकस्सड रह कर काम करें , सेहत भी अच्छी रहेगी, छोटी छोटी दर्द से बचे रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/4a9ce85c122e8b6c633518f8012b4180bdae9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन राशि (Gemini)- इस वीक आपको आपके पास्ट की याद सता सकती है. लेकिन आवपको कमजोर पड़ने की जरुरत नहीं है. इस वीक आप फोकस्सड रह कर काम करें , सेहत भी अच्छी रहेगी, छोटी छोटी दर्द से बचे रहे.
4/6
![कर्क राशि (Cancer)- इस वीक आप अपने लिए काम करेंगे. लेकिन डर भी आपके साथ रहेगा. इस वीक आप प्लानिंग और स्ट्रैटेजी के साथ काम करेंगे. इस वीक आपके काम रुक-रुक कर होंगे लेकिन आपको धैर्य बनाकर रखवा होगा. लव कपल के लिए वीक बहुत पॉजीटिव रहेगा. दुश्मनों से दूरी बना कर रखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/9ccb0d2c3f071288b7e9d0c6d8d8c9c7224e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क राशि (Cancer)- इस वीक आप अपने लिए काम करेंगे. लेकिन डर भी आपके साथ रहेगा. इस वीक आप प्लानिंग और स्ट्रैटेजी के साथ काम करेंगे. इस वीक आपके काम रुक-रुक कर होंगे लेकिन आपको धैर्य बनाकर रखवा होगा. लव कपल के लिए वीक बहुत पॉजीटिव रहेगा. दुश्मनों से दूरी बना कर रखें.
5/6
![सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को इस वीक कोई गुड न्यूज मिल सकती है. इस सप्ताह आप अपनी सेविंग्स को खत्म कर सकते, कुछ खर्चें आपकी लाइफ में ऐसे आ सकते हैं जिसके चलते सेविंग्स को छेड़ना पड़ सकता है. किसी से भी विवाद करने से बचें. लव रिलेशन अच्छा रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/ea30d07c62a62d002dd9570f94ab9e9be5d5b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को इस वीक कोई गुड न्यूज मिल सकती है. इस सप्ताह आप अपनी सेविंग्स को खत्म कर सकते, कुछ खर्चें आपकी लाइफ में ऐसे आ सकते हैं जिसके चलते सेविंग्स को छेड़ना पड़ सकता है. किसी से भी विवाद करने से बचें. लव रिलेशन अच्छा रहेगा.
6/6
![कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए वीक किसी बड़ी डील का है. इस वीक आप घर या प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं.साथ इस सप्ताह आप पूरे जोश के साथ अपने कामों को निपटाएंगे. इस वीक आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देने की जरुर बहुत ज्यादा है. खाने- पीने को लेकर सर्चक रहें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/28c03d3961c2e936cc6234f52d82e965df030.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए वीक किसी बड़ी डील का है. इस वीक आप घर या प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं.साथ इस सप्ताह आप पूरे जोश के साथ अपने कामों को निपटाएंगे. इस वीक आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देने की जरुर बहुत ज्यादा है. खाने- पीने को लेकर सर्चक रहें.
Published at : 17 Dec 2023 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion