Tarot Weekly Horoscope: टैरो कार्ड से जानें राशि वालों तुला से मीन का नए सप्ताह का वीकली राशिफल
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले इस सप्ताह बदलाव चहाते हैं तो आपको बदलाव नजर आएगा. इस वीक आपको फैमली और दोस्तों का सपोर्ट मिलेगा. इस वीक आपकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी. अपनी सेहत का ख्याल रखें और वजन कम करने की कोशिश करें. अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए जरुरी है. आपका कहा लोगों को बुरा लग सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि (Scorpio)- इस सप्ताह आप अपनी बात को लोगों के सामने अच्छे से रख पाएंगे. इस वीक आप किसी विवाद और संवाद में फंस सकते हैं. अपनी बातों को लोगों के सामने सही ढंग से रखें. इस वीक आपको फैमली की टेंशन सता सकती है. टेंशन ना लें, हेल्थे का ख्याल अच्छे से रखें. इस हफ्ते आपके कुछ काम भी अधूरे रह सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह एमोशनल रहेगा. इस वीक आ बहुत ज्यादा ट्रैवल कर सकते हैं. वर्कस्पेस पर आपको किसी की बात बुरी लग सकती है. इस वीक आप धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ सकते हैं. इस वीक आप अपनी फैमली और बच्चों के साथ समय बीताना पसंद करेंगे.
मकर राशि (Capricorn)- इस सप्ताह लिए मिलाजुला रहेगा. इस वीक आपको अपनी हेल्थ का विशेष ख्याल रखने की जरुरत है.आर्थिक रुप से यह वीक आपके लिए बढ़िया रहेगा.किसी भी चीज का डर अपने अंदर ना रखें. इस वीक आपको लोगों की बातें अच्छी ना लगे लेकिन आपको इगनोर नहीं करना है.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह परेशान रह सकते हैं. लेकिन आपको अपनी इच्छा शक्ति को कमजोर करने की जरुरत नहीं है. किसी भी काम को कल पर ना टालें. इस वीक आप अपने ऊपर काम करेंगे. अपना रुटीन बनाएं और हेल्थ पर ज्यादा ध्यान दें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह खुशियां लेकर आएगा. इस वीक आपकी पैसे से जुड़े दिक्कतें कम हो सकती है. किसी तरह की पॉलिटिक्स से बच कर बहार निकलने में आप सफल रहेंगे. इस वीक आपकी ऑफिस में लोग तारीफ करेंगे. आपका काम सहराया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -