December Horoscope 2022: वृषभ राशि वालों को दिसंबर के महीने में हो सकता है लाभ, जानें अपना मासिक राशिफल
वृष हेल्थ राशिफल: 2,3,7,8,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष व 19,20 दिसम्बर को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे दिसम्बर माह की शुरूआत में स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड सकता है. महीने की शुरूआत से 15 दिसम्बर तक अष्टम भाव से पाप कर्तरी दोष रहेगा जिससे ट्रैवल करते समय सावधानी जरूर रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृष आर्थिक राशिफल: 2,3,11,12,13,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस में लाभ मिलता दिख रहा है. नए काम हाथ में ले सकते हैं. 16 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस करने वालों के लिए दिसम्बर महीना नई सौगात लेकर आएगा. मंगल की सातवीं व गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नया कार्य आरंभ कर सकते हैं या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहीं से फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं. 05 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे महीने के मध्य में बिजनेस से जुड़े किसी बदलाव का संकेत प्राप्त हो रहे है आपके प्रयास एवं योजना, महत्वपूर्ण को समय से पूर्व ही पूरा करवा देगी.
वृष करियर राशिफल:16 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप अपने हुनर का लोहा मनवाने में सफल रहेंगे. 9,10,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब करने वालों के लिए कुछ नया करने का मौका मिल सकता है.जो उम्मीद से बेहतर परिणाम देगा. केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से महीने के मध्य में करियर से जुडा कोई गोल्डन चांस मिल सकता है. जिसमें धन लाभ भी दोगुना होगा. 11,12,13,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बॉस् के साथ गलतफहमी हो सकती है जिन्हें समय रहते हुए सुलझाने की जरूरत है वरना इसकी वजह से वर्कस्पेस पर कुछ दिक्क्त आ सकती है.
वृष लव राशिफल: 05 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे फैमली में शांति बनी रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा. 2,3,11,12,13,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अगर आप सिंगल है तो पार्टनर की तलाश सोशल मीडिया के माध्यम से खत्म होगी. मंगल की सातवीं व गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से दांपत्य जीवन में आपका पार्टनर आपको सपोर्ट करेगा, चाहे वो भावनात्मक हो या आर्थिक.
वृष शिक्षा राशिफल: 7,8,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे विद्यार्थियों के लिए दिसम्बर नए मौके लेकर आएगा. गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से लर्नर की लर्निंग क्षमता में इजाफा होगा. 16 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अगर आप कलात्मक फील्ड से जुडे हैं तो जल्द ही नए अवसर प्राप्त होगें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -