अंक ज्योतिष में छिपा है 'Orry' के इतना फेमस होने का राज! कैसे? जानें
'Orry' जिनका पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) आजकल सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा चर्चित है. ओरी (Orry) एक फैशन इंफ्लूएंसर हैं. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ओरी का जन्म 3 अगस्त 1995 में हुआ है. अंक ज्योतिष के अनुसार इनका मूलांक हुआ '3' (number 3 in numerology). साथ ही उनके भाग्यांक की बात करें तो 'ओरी' का भागयांक है 8 (number 8 in numerology). 'ओरी' की राशि है सिंह (Leo) है.ओरी हाल ही में कॉफी विद (koffee with karan) करन में नजर आए. जिसके बाद वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appnumerology के अनुसार जिन लोगों का मूलांक '3'(number 3 in numerology) होता है. वे बेहद महत्वाकांक्षी होते है. इस अंक का स्वामी (Lord) बृहस्पति ग्रह है, ज्योतिष में इस ग्रह को गुरू भी कहा जाता है. गुरू को सभी ग्रहों में सबसे बड़ा और शुभ फल देने वाला ग्रह बताया गया है. इस अंक में जन्मे लोगों पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है. ये नॉलेज के मामले में दूसरों से बेहतर होते हैं. गुरू उच्च पद के भी कारक हैं. वहीं जो लोग विभिन्न माध्यमों से धन अर्जित करते हैं, उनके भी कारक गुरू ही हैं. यही कारण है कि कम उम्र में ही बड़े-बड़े बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी के साथ खूब नजर आते हैं.
Number 3 से संबंध रखने वाले लोग सदैव मान-सम्मान और ज्यादा से ज्यादा धन कमाने पर यकीन करते हैं. ये इसे हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत भी करते हैं. ऐसे लोगों को फ्रेंड सर्किल भी बहुत डिफरेंट होता है. इनके सर्किल में हर तरह के लोग होते हैं, ये सभी के साथ घुलमिल जाते हैं. ये इनकी विशेषता होती है. ये बेहद साफ-सफाई पसंद और इगोस्टिक भी होते हैं, लेकिन जाहिर नहीं होने देते. गुरू के प्रभाव के कारण ऐसे लोग जो भी बोलते हैं उस पर लोग ध्यान देते हैं.ये जहां भी जाते हैं अटेंशन मिलती है.
अंक 3 वाले जातक अपनी छवि को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं, ये हर किसी को प्रभावित करने की भरसक कोशिश करते हैं, इनके पास जानकारी का भंड़ार होता है. जिस कारण ये किसी भी विषय पर चर्चा-परिचर्चा कर सकते हैं. वैसे बृहस्पति ग्रह (Jupiter) एक पवित्र ग्रह है, सात्विक होने के कारण ऐसे लोग जब भी झूठ बोलते हैं. उनका अहित होता है. इसलिए सच बोलना चाहिए.
सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में मूलांक '3'वाले ऐसे जातक जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं वे काफी लोकप्रिय रहते हैं. बृहस्पति ग्रह (Jupiter) नॉलेज और नई-नई चीजों को सीखने और समझने के लिए भी प्रेरित करता है. इसलिए इन लोगों के पास कॉन्टेंट की कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे लोगों को गलत चीजों से दूर रहना चाहिए. जो सही है और सत्य है उसी को अपनाना चाहिए, नहीं तो मुसीबतें घेर लेती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -