Budh Ast 2024: सिंह राशि में बुध अस्त, अब इन राशियों को रहना होगा बहुत संभलकर
Budh Ast 2024: सूर्य और चंद्रमा को छोड़कर एक निश्चित अवधि पर सभी ग्रह अस्त और उदय होते हैं. बात करें बुध ग्रह की तो बुध राशि परिवर्तन करने के साथ ही वक्री, मार्गी, अस्त और उदय भी होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष में बुध को बुद्धि, व्यापार, वाणी, संचार और कौशल आदि का कारक ग्रह कहा जाता है. बुध ग्रह सोमवार 12 अगस्त 2024 को सुबह 09:49 पर सूर्य ग्रह की राशि सिंह में अस्त हो चुके हैं.
बुध ग्रह की अस्त अवस्था जहां कुछ राशियों के भाग्य खोलेगी और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे तो वहीं कुछ राशियों के लिए यह कष्टकारी भी रहने वाला है. आइये जानते हैं बुध का अस्त होना किन राशियों के लिए शुभ और किनके लिए अशुभ साबित होगा.
12 राशि चक्र में बुध ग्रह का अस्त होना मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मीन राशि के लिए कष्टकारी साबित होगा. इस राशि वाले जातकों को इस समय व्यापार में विस्तार के लिए खूब मेहनत करनी पड़ेगी. फिर भी मनचाही सफलता नहीं मिलेगा. धन का आगमन भी दुखी कर सकता है.
मिथुन, कर्क, तुला और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए बुध अस्त सकारात्मक परिणाम वाला साबित होगा. वहीं अन्य राशियों के लिए बुध का अस्त होगा सामान्य फलदायी रहेगा.
ज्योतिष में आमतौर पर किसी ग्रह का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है. इसका कारण यह है कि अस्त होने पर उस ग्रह की शक्ति कम हो जाती है और ग्रह से अशुभ फल मिलते हैं. इसलिए शुक्र और गुरु जैसे ग्रहों के अस्त होने पर शुभ-मांगलिक कार्य नहीं होते. हालांकि बुध इसी महीने 26 अगस्त 2024 को कर्क राशि में उदित हो जाएंगे और फिर से राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -