Budh Asta 2023: वृषभ राशि में बुध के अस्त होने से बढ़ेंगी इन 4 राशियों की मुश्किलें
जब कोई ग्रह सूर्य के बेहद करीब पहुंच जाता है, तो उस ग्रह की अस्त होने की अवस्था बनती है. अस्त के दौरान वो ग्रह अपनी सारी शक्तियां खो देता है. इसे ही ग्रह का अस्त होना कहा जाता है. बुध ग्रह तर्क और बुद्धि के कारक हैं. बुध की स्थिति मजबूत हो तो हर काम में सफलता मिलती है. वहीं बुध के अस्त होने से राशियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. बुध 19 जून 2023 की सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त होंगे. बुध के अस्त होने से 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिथुन राशि- बुध के अस्त होने से मिथुन राशि वालों को करियर के क्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपको उचित परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने होगी. कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम के लिए पर्याप्त सराहना नहीं मिलेगी. करियर में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि के लोगों को व्यापार में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपके प्रतिद्वंदी आप पर हावी हो सकते हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह समय आपके लिए मुश्किल भरा रह सकता है. आप अपनी कमाई से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं होंगे. आपको बचत करने में भी परेशानी होगी.
सिंह राशि- बुध के अस्त होने से सिंह राशि वालों को अनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे. आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. इस समय आप पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होंगे. आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने में असमर्थ होंगे. करियर के क्षेत्र में भी आपको काम में अधिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठों और अधिकारियों के सामने प्रतिष्ठा और मान सम्मान को हानि पहुंच सकती है. व्यापार में भी आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता होगी वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. बचत करने में आप असफल हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि- बुध के अस्त होने से आप असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हो सकते हैं. आपको सही फैसले लेने में बाधा उत्पन्न हो सकती है. करियर में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है. आपको अपनी मेहनत के लिए पर्याप्त सराहना नहीं मिलेगी. ऑफिस में भी आपको अपने वरिष्ठों का सहयोग नहीं मिलेगा.
वृश्चिक राशि के जिन लोगों का खुद का व्यापार हैं उन्हें इस समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने के आसार हैं. इसके अलावा बुध की अस्त अवस्था आपके आर्थिक जीवन को प्रभावित कर सकती है. इस दौरान आपका बजट बिगड़ सकता है जिसकी वजह से आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए बुध का अस्त होना कुछ खास नहीं रहेगा. कार्य को व्यवस्थित तरीके से नहीं किया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. व्यवसाय करने वाले जातकों को यह अवधि अधिक चुनौतीपूर्ण लग सकती है इसलिए आपको धैर्य बनाकर चलना होगा.
इस राशि के जो लोग साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें इस दौरान नुकसान होने की संभावना है. आर्थिक पक्ष से देखा जाए तो आपके खर्चे इस दौरान बढ़ सकते हैं जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगे. करियर में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -