Budh Gochar 2023: सिंह राशि में बुध के गोचर से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों को होगा धन का लाभ
जुलाई महीने में बुध ग्रह का दो बार गोचर होगा. 8 जुलाई को बुध का गोचर कर्क राशि में हुआ था. अब 25 जुलाई को बुध कर्क राशि से निकलकर सिंह में प्रवेश करेंगे. बुध का गोचर 25 जुलाई सुबह 04:38 पर होगा. इससे सिंह राशि में लक्ष्मी नारायण योग बनेगा और कई राशियों को इसका लाभ मिलेगा. जानते हैं बुध के सिंह राशि में गोचर करते ही किन राशियों को होगा लाभ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष राशि (Aries): बुध के सिंह राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि वालों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. खासकर विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. आपकी बुद्धि में विकास होगा. वहीं नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को भी लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. बुध का गोचर आपके लिए अच्छा समय लेकर आएगा, जिसमें आपके कई काम बनेंगे और लाभ होगा.
मिथुन राशि (Gemini): बुध के सिंह राशि में प्रवेश करते ही मिथुन राशि वालों की भी किस्मत चमक जाएगी. इसलिए बुध का गोचर आपके लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा. इसका कारण यह है कि बुध आपकी राशि के स्वामी हैं और ऐसे में बुध आपको लाभ पहुंचाएंगे. आपका स्वास्थ बेहतर रहेगा और छोटी या बड़ी दूरी की यात्रा के भी योग बनेंगे. लेखक, साहित्यकार और संपादकों को इस दौरान विशेषकर भाग्य का साथ मिलेगा.
सिंह राशि (Leo): 25 जुलाई को बुध आपकी राशि में ही प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस गोचर से आपकी राशि में लक्ष्मी नारायण योग भी बनेगा, जिससे धनलाभ के योग बनेंगे. बुध के गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप धन कमाने के साथ संचय भी कर पाएंगे.
तुला राशि (Libra):तुला राशि वाले लोगों को भी बुध गोचर का लाभ मिलेगा. इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, जिससे नौकरी और व्यापार में खूब लाभ होगा. ऐसे लोग जो कला और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है.
कुंभ राशि (Aquarius): बुध के राशि परिवर्तन से कुंभ राशि वालों की भी किस्मत चमकने वाली है. बुध आपकी लव लाइफ को बेहतर और मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. वहीं विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और संतान सुख भी प्राप्त हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): बुध जैसे ही कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे इससे वृश्चिक राशि वालों के कार्यक्षेत्र में प्रगति होने लगेगी. नौकरी के लिए कई नए मार्ग खुलेंगे. वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें भी इस दौरान अच्छी जॉब मिल सकती है. व्यापारी अगर योजना बनाकर काम करेंगे तो उन्हें भी इस समय का लाभ मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -