Budh Gochar 2024: कुंभ राशि में बुध गोचर से बना बुधादित्य राजयोग, सोने की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य
बुद्धि, व्यापार और वाणी के कारक बुध ग्रह आज मंगलवार 20 फरवरी को मकर राशि की यात्रा समाप्त कर कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और यहां वे 07 मार्च सुबह 09:35 तक रहेंगे. इसके बाद मीन राशि की यात्रा शुरू करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुंभ राशि में पहले से ही सूर्य देव और शनि देव विराजमान हैं. ऐसे में कुंभ राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बना है. वहीं शनि देव के कुंभ राशि में होने से शश राजयोग का निर्माण हुआ है.
बुध ग्रह के कुंभ राशि में गोचर करने और बुधादित्य योग के बनने का शुभ फल कई राशियों को प्राप्त होगा. ज्योतिष के अनुसार बुध का यह राशि परिवर्तन कई राशियों की किस्मत चमकाएगा. आइये जानते हैं कुंभ राशि में बुध के प्रवेश करने के किन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन.
मेष राशि (Aries): बुध का गोचर आपके 11वें भाव में हुआ है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. एकादश भाव में रहकर बुध आपको शुभ फल देंगे.
वृषभ राशि (Taurus): आपकी राशि से बुध का 10वें भाव में गोचर हुआ है. दशम भाव में बुध आपके लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगे और आपको पद-प्रतिष्ठा दिलाएंगे. इस दौरान वित्तीय मामलों में मजबूती मिलेगी और आप समय का भरपूर आनंद उठाएंगे.
सिंह राशि (Leo): आपके लिए भी बुध का गोचर अनुकूल रहेगा. व्यापार, व्यवसाय से लेकर पारिवारिक जीवन सब बढ़िया रहेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी और कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
मकर राशि (Capricorn): बुध के गोचर का शुभ फल मकर राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. आपके धन-संपदा में बढ़ोतरी होगी और निवेश का भी लाभ मिलेगा. नए लोगों से संपर्क भी बनेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -