Grah Gochar 2025: नए साल में सबसे पहले यह ग्रह बदलेगा चाल, शुक्र, मंगल और सूर्य का भी होगा राशि परिवर्तन
ज्योतिष गणना के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों की चाल बदलने का शुभ-अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी पड़ता है. 2024 की तरह ही नया साल 2025 ग्रहों के गोचर की दृष्टि से शुभ रहने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए साल 2025 का आगाज होने वाला है. नया साल किस राशि वालों के लिए कैसा रहेगा या काफी हद तक ग्रहों की चाल पर निर्भर करता है. नए साल का पहले महीने जनवरी में ही कई महत्वपूर्ण ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है.
नए साल में सबसे पहले बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होगा. 4 जनवरी 2025 को बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे और इस दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) मनाई जाएगी.
पंचांग के अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 21 जनवरी 2025 तक कर्क राशि में रहेंगे फिर मिथुन में आ जाएंगे. बता दें कि मिथुन राशि में मंगल का प्रवेश वक्री अवस्था में होगा.
धन, वैभव और सुख-संपदा के कारक शुक्र भी जनवरी 2025 में गोचर करेंगे. शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेंगे, जो कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होगा. शुक्र 28 जनवरी को सुबह 07:12 पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
साल 2025 के पहले महीने में इन ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव खासतौर पर तीन राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार जनवरी का महीना मेष, वृषभ और सिंह राशि वाले जातकों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -