Graho Ki Yuti: गुरु, बुध और सूर्य के साथ आने से बनी महायुति, इन राशियों को मिलेंगे बेहद शुभ परिणाम
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है.जब एक ही भाव में जब एक से ज्यादा ग्रह आ जाते हैं तो इसे युति कहते हैं. ग्रहों की युति सभी बारह राशियों पर प्रभाव डालती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस समय मीन राशि में गुरु, बुध और सूर्य विराजित हैं. ज्योतिष में गुरु ग्रह को गुरु का दर्जा प्राप्त है वहीं बुध को बुद्धि का कारक माना गया है. जबकि सूर्य ग्रह जो आत्मा का कारक माना जाता है. यह तीनों ही ग्रह वैदिक ज्योतिष में बेहद ही महत्वपूर्ण माने गए हैं. इन तीनों ही ग्रहों की महायुति का लाभ कुछ राशि के जातकों को विशेष रुप से मिलने वाला है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों को इन महत्वपूर्ण ग्रहों की युति अपार लाभ कराने वाली है. इस युति के प्रभाव से आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. इसका लाभ आपको कार्यक्षेत्र में भी मिलेगा. आप के मान सम्मान में वृद्धि होने की संभावना है. आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से सुधरेगी. किसी लंबी बीमारी से राहत मिलने की संभावना है. आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
कर्क राशि- इस महायुति का फायदा कर्क राशि के जातकों को भी होगा. इस युति के आपको बेहद ही शुभ परिणाम मिलने की संभावना है. पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन समाप्त होगी और आपका मानसिक तनाव कम होगा. इस राशि के जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें भी शुभ परिणाम मिल सकते हैं. आपको कार्य क्षेत्र में भी प्रबल लाभ होने के संकेत हैं. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.
सिंह राशि- तीन ग्रहों की युति का लाभ सिंह राशि के लोगों का आर्थिक रूप से मिलेगा. समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा और पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. निवेश करने के लिए आपके लिए यह समय बेहद शुभ है. आपको कहीं से आकस्मिक धन की भी प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह समय बेहद ही शानदार रहने वाला है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा, मान सम्मान बढ़ेगा साथ ही आपको कार्यक्षेत्र में भी लाभ होगा. इसके अलावा इस राशि के व्यापारी जातकों के लिए यह समय बहुत बढ़िया रहने वाला है.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों को तीन ग्रहों की युति के शुभ परिणाम मिलेंगे. इस युति के प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता हासिल करेंगे. आपके सहयोगी आपका पूरा साथ निभाएंगे.
इस अवधि में मीन राशि के लोगों को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. आपको आर्थिक लाभ के भी प्रबल संकेत मिल रहे हैं जिससे आपकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आएगा. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे. किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के भी संकेत हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -