Guru Gochar 2023: गुरु गोचर से आज बदल जाएगी इन लोगों की किस्मत, मिलेगा बेशुमार पैसा और मान-सम्मान
ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को गुरु के नाम से भी जाना जाता है. गुरु शिक्षा, अध्यापक, धर्म, बड़े भाई, दान-परोपकार और संतान के कारक हैं. कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत हो तो वह व्यक्ति बहुत ज्ञानी होता है और उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरु 22 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. गुरु के इस गोचर के कुछ राशियों को बेहद सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं. जानते हैं कि गुरु का ये गोचर किन लोगों के लिए शुभ रहने वाला है.
मिथुन- गुरु गोचर मिथुन राशि वालों को बहुत अनुकूल परिणाम देगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होने वाली है. इस दौरान आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए खूब प्रयास करेंगे. करियर के क्षेत्र में भी इस गोचर से आपको अद्भुत सफलता मिलेगी.
इस गोचर के दौरान मिथुन राशि के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. पार्टनर के साथ आपके संबंध पहले से भी ज्यादा मजबूत बनेंगे. आपके विवाह के भी योग बन रहे हैं. दांपत्य जीवन में भी समस्याओं में कमी आएगी. इस दौरान आप किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. आपके व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी.
कर्क- देव गुरु का यह गोचर आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा परिवर्तन कर सकता है जिसकी आपको लंबे समय से तलाश थी. हालांकि इस दौरान आपको एकदम से किसी बड़े बदलाव से बचना होगा. इस दौरान आप व्यापार भी बदल सकते हैं जिसमें आपको सफलता मिलेगी. नौकरी में आपको बहुत अच्छा मौका हाथ लग सकता है जिससे आप तरक्की प्राप्त कर सकते हैं.
इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यह समय आपके लिए बहुत समृद्धिशाली रहने वाला है. आपके परिवार की सुख सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी. कोर्ट और कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेगी और आप अपने क्षेत्र में आगे रहेंगे.
मकर- गुरु के इस गोचर से आप अपने करियर में खूब तरक्की करेंगे. नौकरी में आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा. इस दौरान आपको अपनी आय बढ़ाने के कई नए अवसर मिलेंगे.
गुरु गोचर के दौरान आपकी माता जी से आपके संबंध बेहतर बनेंगे. हालांकि इस दौरान आपको स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इसलिए अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत होगी. इस गोचर के प्रभाव से आपको किसी बड़ी संपत्ति की प्राप्ति भी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -