Guru Gochar: मेष राशि में गुरु गोचर से इन 5 राशियों की बढ़ेगी परेशानी, रहना होगा सावधान
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की दशा और गोचर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. गुरु को देवताओं का गुरु कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष में इन्हें सबसे शुभ फल देने वाला ग्रह माना गया है. हालांकि इस समय गुरु अपनी अस्त अवस्था में चल रहे हैं और 27 अप्रैल तक इसी अवस्था में रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरु 22 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर अस्त अवस्था में ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे. अस्त अवस्था में गुरु के गोचर का कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इन राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
वृषभ- गुरु गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए कुछ परेशानियां लेकर आएगगा. बृहस्पति आपके लिए अनुकूल ग्रह नहीं हैं. इस गोचर के प्रभाव से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. राहु और बृहस्पति सूर्य के साथ आपके लिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. यहां तक कि इस दौरान आप किसी कानूनी विवाद में भी पड़ सकते हैं. बृहस्पति का यह गोचर आपके घरेलू खर्चे बढ़ाएगा. शत्रु भी आपको परेशान करेंगे.
कन्या- गुरु का यह गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है. अचानक से कुछ बड़ी स्थितियां आपके सामने आएंगी जिससे आपके जीवन जीने की दिशा बदल जाएगी. इस गुरु गोचर का नकारात्मक प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है. आपके बीच सब कुछ सामान्य नहीं रहेगा. वाद-विवाद बढ़ने पर मामला ससुराल पक्ष तक पहुंच सकता है और लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है. इस गोचर से आपको धन का नुकसान भी हो सकता है.
वृश्चिक- यह गोचर आपके जीवन में कई उतार-चढ़ाव लेकर आया है. आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. आपको लीवर से संबंधित कोई समस्या हो सकती है. समय रहते ही आपको अपनी इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए. आर्थिक रूप से गुरु गोचर आपके लिए मुश्किल भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी आपको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. सितंबर के बाद से धीरे-धीरे स्थितियां आपके पक्ष में आ जाएंगी.
धनु- बृहस्पति के इस गोचर से पितृदोष का निर्माण होगा. अगर आपकी कुंडली में पहले से ही पितृदोष है तो इस दौरान आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इस दौरान आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. आपके पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल हो सकती है. प्रेम संबंधों के लिए यह गुरु गोचर अनुकूल नहीं है. झगड़े होने और रिश्ते में बिखराव की स्थिति आ सकती है. छात्रों को भी पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वो इस गोचर के दौरान पितृदोष की शांति करा लें. वरना आपको कई चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपको जल्द ही भाग्य का साथ मिलने लगेगा.
मीन- इस गोचर का प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ सकता है. आपको शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको अपनी वाणी पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी. वरना इसकी वजह से आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए परेशानियां लेकर आएगा. ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध बनाए रखें वरना समस्याएं और बढ़ सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -