Mangal Ast 2023: मंगल के अस्त होने से बढ़ेंगी इन राशियों की परेशानियां, कई चुनौतियों से होगा सामना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह राशि के साथ-साथ अपनी चाल और स्थिति में भी परिवर्तन करते हैं. यह उनकी वक्री, मार्गी, उदय या फिर अस्त अवस्था हो सकती है. ज्योतिष में मंगल को विशेष दर्जा प्राप्त है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगल 24 सितंबर को कन्या राशि में अस्त हो चुके हैं. अस्त होने पर मंगल कमजोर और शक्तिहीन हो जाता है. मंगल के इस अवस्था का कुछ राशियों पर नकारात्मक असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि मंगल के अस्त होने से किन राशि के लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं
मेष- इस राशि के स्वामी मंगल देव ही हैं. मंगल के अस्त होने से मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य और धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मंगल के कन्या राशि में अस्त होने से आपके जीवन में चिंताएं बढ़ सकती हैं. आपके मन में अज्ञात भय पैदा हो सकता है. आपके अंदर दृढ़ता की कमी आ सकती है.
मंगल अस्त के चलते मेष राशि वालों को करियर में कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आपकी तरक्की रुक सकती है. आपके हाथ से कई नए अवसर निकल सकते हैं. इस अवधि में कई लोगों को मानसिक बीमारी भी झेलनी पड़ सकती है. आपको आर्थिक मामलों में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आपकी आय में कमी आ सकती है.
वृषभ- मगंल अस्त के प्रभाव से वृषभ राशि वालों की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. आपकी प्रगति धीमी पड़ सकती है. आर्थिक जीवन में भी कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है. बातचीत की कमी के कारण आपके रिश्ते में भी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इस अवधि में आप संतान को लेकर भी परेशान रहेंगे. आपको धन हानि हो सकती है.
मंगल के कन्या राशि में अस्त की वजह से वृषभ राशि वालों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिल पाएगा. वेतन में बढ़ोतरी के लिए किए गए प्रयास असफल रहेंगे. नई नौकरी की तलाश भी अभी काम नहीं आएगी. वरिष्ठों के साथ भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप ज्यादा लाभ कमाने में सक्षम नहीं रहेंगे. खर्चे काफी बढ़ जाएंगे.
कर्क- मंगल की इस अवस्था से कर्क राशि वालों की सेहत बिगड़ सकती है. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा. आपके भीतर साहस और दृढ़ता की कमी दिखाई दे सकती है. अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो आशंका है कि वहां भी आपको कुछ चुनौतियों से सामना करना पड़ें.
कर्क राशि वालों के अपने भाई-बहनों के साथ भी संबंध बिगड़ सकते हैं. आपकी नौकरी में भी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं और इसके फलस्वरूप, आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. नौकरी में कार्यक्षेत्र का दबाव आपक परेशान कर सकता है. वरिष्ठों और सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलने से परेशान रहेंगे.
मकर- मंगल के अस्त होने से मकर राशि के लोगों को करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको करियर में बदलाव भी देखना पड़ सकता है. आपको आर्थिक नुकसान होने की भी आशंका है. इस अवधि में आप जो भी काम करेंगे आपको उसकी सराहना नहीं मिलेगी.
मकर राशि वालों के काम में कई बाधाएं आ सकती हैं. आपको कार्यक्षेत्र पर दबाव का सामना करना पड़ सकता है. आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है लेकिन अभी यह समय नई नौकरी के लिए सही नहीं है. मंगल के कन्या राशि में अस्त होने से आपको व्यापार में भी हानि होने की संभावना है. धन से जुड़े मामलों में उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -