Mangal Gochar 2023: 3 अक्टूबर को तुला राशि में होगा मंगल का गोचर, सावधान हो जाएं ये राशियां
पंचांग के अनुसार, मंगल ग्रह, मंगलवार 03 अक्टूबर 2023 को शाम 05:58 पर कन्या राशि से निकलकर शुक्र ग्रह की राशि तुला में प्रवेश करेंगे और यहां वे पूरे 43 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद 16 नंवबर 2023 को तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआने वाले 43 दिनों तक मंगल देव तुला राशि में रहने वाले हैं और इस दौरान स्वाति और विशाखा नक्षत्र में भी प्रवेश करेंगे. ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों का गोचर सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है. लेकिन मंगल के तुला राशि में गोचर करते ही कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इसलिए इन राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
वृषभ राशि (Taurus): मंगल के तुला राशि में गोचर करते ही वृषभ राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी. क्योंकि इस दौरान आपकी आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती है. परिवार में भी वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. इसलिए बहुत समझदारी से काम लें. संतान पक्ष को लेकर भी कोई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान करियर और व्यवसायिक क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. वैवाहिक जीवन में भी मन-मुटाव की स्थिति रहेगी और वाद-विवाद होंगे. धन निवेश को लेकर कोई भी निर्णय इस समय बहुत सोच-समझकर करें.
कुंभ राशि (Aquarius): मंगल का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए भी तनाव पैदा करने वाला साबित हो सकता है. इस दौरान आप मानसिक अशांति महसूस करेंगे और परिवार, करीबी रिश्तेदारों, दोस्तों से झगड़ा भी हो सकता है. कार्य स्थल पर भी आपके द्वारा किए कामों की सराहना नहीं होगी, जिससे आप दुखी रहेंगे. इस समय आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की विशेष आवश्यकता है.
धनु राशि (Sagittarius): तुला राशि में मंगल के प्रवेश करते ही धनु राशि वालों की परेशानियां भी बढ़ने वाली हैं. इस दौरान आप परिवार में वाद-विवाद, कार्य चुनौती, आर्थिक समस्या और मानसिक तनाव का सामना कर सकते हैं. लेकिन धैर्य और सावधानी से सब सामान्य हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -