Mangal Gochar 2023: मंगल का कन्या राशि में गोचर, जानें तुला से मीन राशि का राशिफल
तुला राशि ( Libra)- मंगल दूसरे व 7वें हाउस के स्वामी होकर 12वें हाउस विराजित है. चौथी, सातवीं व आठवी दृष्टि तीसरे , छठे, 7वें हाउस पर है. आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आर्थिक तौर पर भी मजबूत बनेंगे. आपको बिजनेस में लाभ मिल सकता है. तमाम ख्वाहिशें पूरी होंगी. शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आ सकती हैं. लेकिन आप स्थिति को संभाल लेंगे.मंगल के इस गोचर से लव लाइफ में तनाव आ सकता है. विदेश जाकर शिक्षा अध्ययन करने के लिए ग्रह गोचर का लाभ आपको इस समय मिल रहा है. वर्कप्लेस पर धन विनियोजन सोच समझ कर करना होगा, अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि (Scorpio)- मंगल पहले व छठे हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित है. चौथी, सातवीं व आठवी दृष्टि दूसरे , 5वें ,छठे हाउस पर है. भौतिक सुख सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं. कामकाज को पूरा करने के लिए सामान्य से अधिक भाग दौड़ आपको करनी पड़ सकती है. करियर और वित्तीय क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होने वाला है.ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होंगी, जहां मित्रों के साथ आपका टकराव हो सकता है.वर्कप्लेस पर आपको आत्मविश्वास और साहस की जरूरत होगी. हालांकि आपकी समझदारी और धैर्य ही इस संकट की घड़ी में आपके काम आएंगी. बिजनेस में विरोधियों को शांत रखने में आप सफल रहेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- मंगल 5वें व 12वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में विराजित है. चौथी, सातवीं व आठवी दृष्टि आपकी राशि , चौथे, 5वें हाउस पर है. बेवजह का गुस्सा, क्रोध, आवेश स्टूडेंट्स में इस समय में रहेगा. उग्रता को अपने स्वभाव में न आने दें. आपका मन करियर और सार्वजनिक प्रतिष्ठा से जुड़े मामलों पर रहेगा. आप दुनिया को एक नए तरीके से देखने लगेंगे. घर में अशांति का माहौल हो सकता है इसलिए अपने निजी और पेशेवर जीवन को यथावत रखने का प्रयास करें.स्टूडेंट्स अपने दोस्तों के साथ समय का आनंद लेंगे, और जिन समूहों के साथ आप जुड़ते हैं, वे आपको सराहना महसूस कर सकते हैं.बिजनेस में जोखिम से भरे क्षेत्रों में न्यू स्टार्टअप करने से बचना सही रहेगा, अत्यधिक साहसी बना नुकसान करा सकती है. विवाह संबंधी बातों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं.
मकर राशि- मंगल चौथे व 11वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में विराजित है. चौथी, सातवीं व आठवी दृष्टि 12वें हाउस, तीसरे, चौथे हाउस पर है. बिजनेस में किसी पुराने प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की योजना बनाएंगे. स्टूडेंट्स आप अपनी पढ़ाई में बहुत सक्रिय, ऊर्जावान, गतिशील और उद्यमी होंगे. वर्कप्लेस पर विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित रहेंगे. सार्थक और रोचक संबंध भी बन सकते हैं. आक्रामकता को खुद से दूर रखें, अन्यथा परिजनों के साथ तनाव हो सकता है. इस समय में आप जो कुछ भी करेंगे, उसमें अपनी बुद्धिमत्ता और कड़ी मेहनत की बदौलत आपकी प्रगति होगी. लव लाइफ को स्थायित्व देने की कोशिश करेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)- मंगल तीसरे व 10वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस विराजित है. चौथी, सातवीं व आठवी दृष्टि 11वें हाउस, दूसरे,तीसरे हाउस पर है. स्टूडेंट्स के जोश में होश खोने की स्थिति बन सकती है, आपको इससे बचना होगा. वर्कप्लेस पर अपनी शक्तियों का गलत कैल्कुलेशन आपके लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है. यात्राओं में ओवर स्पिडिंग न हो, इसका ख्याल रखे. यात्राओं में सावधानी आपको चोट से बचाएगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखने का समय है. बिजनेस में भाग्यवादी बनने से बचना होगा, क्योंकि मंगल का गोचर काम को भाग्य के सहारे पूरा करने की टेन्डेंसी देगा. लव-लाईफ में शॉर्ट टेम्पर्ड होकर बनते काम को बिगाड़ सकते है. क्रोध पर नियंत्रण रखना, लाभकारी रहेगा.
मीन राशि (Pisces)- मंगल दूसरे व 9वें हाउस के स्वामी होकर 7वें हाउस विराजित है. चौथी, सातवीं व आठवी दृष्टि 10वें हाउस, आपकी राशि, दूसरे हाउस पर है. आप का गुस्सा, लाइफ पार्टनर पर उतर सकता है, अतः आपको इस समय में लाइफ पार्टनर पर नाराज होने से बचना होगा.बिजनेस पार्टनर के साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर चर्चा करेंगे, इस चर्चा के परिणाम आने वाले भविष्य की नींव रख सकते हैं. मंगल के गोचर इफेक्ट से वर्कप्लेस में लीडरशिप करने के मौके को हाथ से ना जाने दें. यह समय आपके लिए पॉजिटिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ने का है, शुभ समय का लाभ उठाएं. परिवार संबंधी निर्णयों और क्षमताओं के प्रति अनिश्चितत्ता सही नहीं होगी. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -