Mangal Gochar 2023: मंगल का गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ या अशुभ? यहां पढ़ें पूरा राशिफल
मेष राशि (Aries Horoscope in Hindi) - मंगल पहले व 8वें हाउस के लार्ड होकर चौथे हाउस में विराजित है.नीच के मंगल की चौथे दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप का गुस्सा, लाइफ पार्टनर पर उतर सकता है, अतय आपको इस समय में लाइफ पार्टनर पर नाराज होने से बचना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिजनेस पार्टनर के साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर चर्चा करेंगे, इस चर्चा के परिणाम आने वाले भविष्य की नींव रख सकते हैं. सप्तम हाउस पर कर्क राशि के मंगल का प्रभाव आने से जोखिम लेने में संकोच नहीं होगा, इससे व्यापारिक चुनौतियों का साहस के साथ हल निकाल लेंगे.
सप्तम दृष्टि के इफ्फेस्ट से कर्म क्षेत्र में लीडरशिप करने के मौके को हाथ से ना जाने दें. दशम भाव पर मंगल के प्रभाव से यह समय आपके लिए पॉजिटिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ने का है, शुभ समय का लाभ उठाएं.
शुक्र-मंगल एक संग है, इस समय अत: परिवार संबंधी निर्णयों और क्षमताओं के प्रति अनिश्चितत्ता सही नहीं होगी. सातवां भाव विदेश भाव है, इस भाव पर मंगल की दृष्टि रहेगी और सप्तमेश शुक्र मंगल के साथ रहेगा, ऐसे में विदेश स्थानों से नये आर्डर मिल सकते हैं.
मंगल भूमि- भवन का कारक ग्रह है, नीचस्थ है, भूमि-भवन लेने की प्लानिंग को सावधानी पूर्वक आगे बढ़ाया जा सकता है.
उपाय - हनुमान जी की भक्ति करें और हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का जाप करें और करवाएं. धार्मिक लंगर में लाल रंग की चीजें दान करें, रक्त दान करें और शंकर जी की भक्ति करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -